टीकाकरण में जोश द‍िखा रहे युवा, रोजाना केंद्रों पर लग रही भीड़

harshita's picture

RGAन्यूज़

4982 युवाओं ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में टीकाकरण पर अधिक जोर दिया जा रहा हैं। इसमें युवाओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। सुबह से ही केंद्रों पर युवाओं की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। अन्‍य लोग भी टीकाकरण में उत्‍साह द‍िखा रहे हैं।

 मुरादाबाद, कोरोना महामारी की दूसरी लहर में टीकाकरण पर अधिक जोर दिया जा रहा हैं। इसमें युवाओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। सुबह से ही केंद्रों पर युवाओं की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। सुबह से शाम तक 4982 युवाओं को टीका लगाया गया। वहीं 1924 अधेड़ ही टीका लगवा सके। सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू कराया है। इसे लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है। अब निजी केंद्रों पर भी टीका लगाने के लिए टीमें पहुंच रहीं हैं।

टीका केंद्रों पर सुबह नौ बजे स्टाफ पहुंच गया। सभी केंद्रों पर युवाओं की आमद भी शुरू हो गई। जहां युवाओं की संख्या कम दिखाई दी तो वहां युवाओं ने अपने जान-पहचान वालों को भी बुलवा लिया। नतीजा ये रहा कि कुल 4982 युवाओं को टीका लगाया जा सका। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारी भी अलर्ट रहे। उन्होंने शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए लगातार देखरेख की। जिला अस्पताल टीकाकरण केंद्र के नोडल डॉ. वीर सिंह ने बताया कि व्यवस्थाएं भरपूर हैं। हमारे यहां से किसी को भी वापस नहीं भेजा जा रहा है। इसलिए तय स्लाट के हिसाब से ही केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए पहुंचें।

युवाओं का टीकाकरण में जोश कम नहीं हुआ है। हालांकि कुछ संख्या कमती बढ़ती होती रही लेकिन, इस गर्मी में भी युवाओं का जोश टीकाकरण केंद्रों पर बना हुआ है। लोगों से अपील है कि टीका लगवाने में कोताही न बरतें।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.