

RGA news
मेडिकल कालेज के निर्माण में अभी लगेंगे चार माह
देवरिया कोरोना संक्रमण के चलते महर्षि देवरहवा बाबा स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण क
देवरिया: कोरोना संक्रमण के चलते महर्षि देवरहवा बाबा स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कार्य अभी अधर में है। कार्यदायी संस्था द्वारा अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरा कर बिल्डिग मेडिकल कालेज प्रशासन को हैंडओवर करना है। कार्यदायी संस्था ने 70 फीसद काम पूरा कर लिया है, सिर्फ 30 फीसद काम बाकी है। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आई है। सभी कार्य पूरा होने के बाद मेडिकल कालेज में छात्रों का दाखिला शुरू होगा।
अभी केवल डायरेक्टर बंगला, मेडिकल छात्रों के लिए क्लास रूम, विद्युत उपकेंद्र बन गया है। कर्मचारी आवास, गर्ल्स व ब्वायज हास्टल, नर्सेज हास्टल, दो मंजिल तक कार्य पूरा कर लिया गया है।
--
यह काम अधूरा:
मेडिकल कालेज का 120 बेड अस्पताल अभी तैयार नहीं है। प्रशासनिक भवन, बाउंड्री वाल व ओपीडी भवन, सीनियर व जूनियर रेजीटेंट भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है।
--
प्रधानाचार्य व 17 शिक्षक तैनात
मेडिकल कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में शासन स्तर से डा. आनंद मोहन वर्मा को तैनात किया गया है। इसके अलावा 17 शिक्षकों को तैनात किया गया है। मेडिकल कालेज की ओपीडी जिला अस्पताल में तैनात डाक्टरों के सहारे शुरू कर दी गई है, अभी नए तैनात डाक्टर ओपीडी में नहीं बैठ रहे हैं।
------------------
155 करोड़ अवमुक्त
207 करोड़ में 155 करोड़ रुपये अभी तक अवमुक्त हो चुका है। अक्टूबर तक भवन निर्माण कार्य पूरा कर हैंडओवर करने का प्रयास कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम कर रही है। लेकिन अक्टूबर तक कार्य का पूरा होना मुश्किल लग रहा है। कोरोना के चलते अधिकांश मजदूर कोरोना के डर से घर चले गए थे, जिससे कार्य प्रभावित हुआ।
--
25 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर 2018 को देवरिया में मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया था। पुराने भवनों को तोड़ने के बाद नवंबर 2019 में 207 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया।
---
मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है काफी तेजी से कार्य हो रहा है। जल्द से जल्द पढ़ाई का कार्य शुरू हो इसके लिए प्रयास जारी है। जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय के डाक्टरों के सहारे ओपीडी शुरू कर दी गई है।
डा. आनंद मोहन वर्मा,
प्रधानाचार्य
महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवरिया