पशु तस्करी के वांछितों की तलाश में बसहिया में छापेमारी, हड़कंप

harshita's picture

RGA news

पशु तस्करी के वांछितों की तलाश में बसहिया में छापेमारी, हड़कंप

कुशीनगर के कोतवाली के इस गांव में पुलिस ने की कार्रवाई पशु तस्करी व मांस निर्यात के लिए चर्चित है यह गांव तस्करी समेत कई मामलों है छह वांछितों की तलाश पुलिस ने कुछ संदिग्धों के घर में तलाशी भी लेकिन कहीं से कुछ मिला नहीं।

 पशु तस्करी समेत अन्य संगीन मामलों में फरार छह वांछितों की तलाश में कोतवाली पुलिस ने रविवार को बसहिया में छापेमारी की। इस दौरान मिले तीन संदिग्धों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की।

कोतवाल अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम शाम को पांच बजे बसहियां गांव पहुंची। पशु तस्करी के मामले में वांछित असलम, शाकिर सहित आधा दर्जन वांछितों के घर की सघन तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान आरोपित नहीं मिले। पुलिस टीम ने पशु काटे जाने की आशंका में लगभग एक दर्जन दूसरे घरों में भी छापेमारी की। वहां मौके से मांस या पशु नहीं मिले। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस ने उनसे कड़ी पूछताछ की। इसके पश्चात पुलिस टीम ने पूरे गांव में पैदल मार्च किया। कोतवाल ने कहा कि फरार वांछितों की तलाश में आज छापेमारी की गई। एसएसआइ अमित कुमार राय, दारोगा आलोक यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

वाट्सएप पर आठ युवकों को मिली जान की धमकी, तहरीर

तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव बहिराबारी में एक मनबढ़ युवक ने गांव के ही आठ युवकों को वाट्सएप मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

गांव के रामछबीला गोंड़ ने तहरीर में कहा है कि उनके घर दो जून को बिहार से रिश्तेदार आए थे। गांव के ही एक युवक व उसके पिता ने रिश्तेदारों को रोक मारपीट की। इससे पहले 18 मई को आयोजित तिलक समारोह में भी युवक ने लड़कियों से छेड़खानी की थी। तब शिकायत पर पुलिस ने उसके विरुद्ध पाक्सो व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इससे खार खाए युवक ने गांव के आठ युवकों को मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी है। सीओ फूलचंद कन्नौजिया ने कहा कि मामला संज्ञान में है, आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.