![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_06_2021-railway_employee_21718029.jpg)
RGA news
फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा ना मिलने से कर्मचारियों में आक्रोश
अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (एआइआरएफ) ने एक बयान जारी कर कहा कि ट्विटर अभियान के जरिये देशभर के रेलवे कर्मचारियों ने खुद को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिए जाने की मांग की है। फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा नहीं मिलने से रेलवे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश
नई दिल्ली। रेलवे के सबसे बड़े कर्मचारी संघ ने सोमवार को एक अभियान शुरू कर कहा कि कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा दिया जाए, क्योंकि कोरोना वायरस संकट के दौरान वे लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में उन्होंने 2,000 से अधिक सहयोगियों को खोया है।
अपनी मांगों पर जोर देने के लिए उन्होंने ट्रीट रेलवे एंप्लाइज फ्रंटलाइन वर्कर हैशटैग से इंटरनेट मीडिया पर भी अभियान शुरू किया है। अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (एआइआरएफ) ने एक बयान जारी कर कहा कि ट्विटर अभियान के जरिये देशभर के रेलवे कर्मचारियों ने खुद को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिए जाने की मांग की है। इसके तहत प्रधानमंत्री और रेल मंत्रालय के साथ-साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को ट्वीट किया जाएगा। एआइआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि दिन-रात काम करने और अपना कीमती जीवन कुर्बान करने के बावजूद फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा नहीं मिलने से रेलवे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।