

RGA news
सीएस फाउंडेशन कोर्स रिवाइज्ड टाईम-टेबल 2021 के अनुसार इस कोर्स की परीक्षाएं दो ही दिनों में समाप्त हो जाएंगी।
CS Exam 2021 संस्थान द्वारा फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं के साथ-साथ एग्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल कोर्सेस के ओल्ड एवं न्यू सिलेबस की परीक्षाओं के लिए भी रिवाइज्ड टाईम-टेबल सोमवार 7 जून 2021 को जारी किये गये जिसके परीक्षाओं का आयोजन 10 अगस्त से 20 अगस्त 2021 तक किया जाए
नई दिल्ली। CS Exam 2021: कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित चल रही कंपनी सचिव परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस की जून 2021 सायकिल की आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं के साथ-साथ एग्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल कोर्सेस के ओल्ड एवं न्यू सिलेबस की परीक्षाओं के लिए भी रिवाइज्ड टाईम-टेबल सोमवार, 7 जून 2021 को जारी किये गये। आईसीएसआई द्वारा जारी अपडेट के अनुसार कंपनी सचिव के विभिन्न कोर्स की परीक्षाओं का आयोजन 10 अगस्त से 20 अगस्त 2021 तक किया जाएगा।
सीएस फाउंडेशन कोर्स रिवाइज्ड टाईम-टेबल
आईसीएसआई द्वारा जारी सीएस फाउंडेशन कोर्स रिवाइज्ड टाईम-टेबल 2021 के अनुसार इस कोर्स की परीक्षाएं दो ही दिनों में समाप्त हो जाएंगी। सीएस फाउंडेशन के लिए 13 अगस्त को पेपर 1 और पेपर 2 का आयोजन किया जाना है। दोनो पेपरों के लिए चार बैच में परीक्षाएं होंगी और एक-एक बैच की परीक्षा अवधि 90 मिनट होगी। इसी प्रकार अगले दिन 14 अगस्त को पेपर 3 और पेपर 4 का आयोजन 90 मिनट के चार बैच में आयोजित किया जाना है।
सीएस एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल रिवाइज्ड टाईम-टेबल 2021
इसी प्रकार, आईसीएसआई ने एग्जीक्यूटिव (ओल्ड सिलेबस एवं न्यू सिलेबस) और प्रोफेशनल (ओल्ड एवं न्यू सिलेबस) कोर्सेस की परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड टाईम-टेबल जारी किया। इनके अनुसार, सीएस एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे की एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी।
सीएस एग्जीक्यूटिव (ओल्ड सिलेबस) की परीक्षाएं 10 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होंगी। सीएस एग्जीक्यूटिव (न्यू सिलेबस) के एग्जाम 10 से 18 अगस्त तक आयोजित होंगे। इसी प्रकार, सीएस प्रोफेशनल ओल्ड और न्यू सिलेबस की परीक्षाएं 10 से 20 अगस्त तक चलेंगी।