महामारी से निपटने के लिए इस संस्था ने दिए पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर

harshita's picture

RGA news

महामारी से निपटने के लिए इस संस्था ने दिए पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर 

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आक्सीजन की परेशानियों को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षकों समेत उनकी सहयोगी संस्था इंटरनेशनल फॉर ह्यूमन वेल्यूस सदस्य पहुंचे।

मुरादाबाद: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आक्सीजन की परेशानियों को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षकों समेत उनकी सहयोगी संस्था इंटरनेशनल फॉर ह्यूमन वेल्यूस सदस्य पहुंचे।

यहां उन्होंने पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग को दिए। सीएमओ ने कहा कि अभी तीसरी लहर का अंदेशा है। इस लिहाज से उपकरणों की जरूरत पड़ सकती है। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग से दोषांत वर्मा, रोहित अग्रवाल, डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रमोद बिष्ट आदि रहे।

कोरोना के बाद भी रखें ध्यान

आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही पोस्ट कोविड रिकवरी प्रोग्राम का लाभ तकरीबन एक हजार से ज्यादा लोग उठा चुके हैं। लोग क्लासेज का फायदा उठाने के बाद निगेटिव हुए। इसमें शिक्षक सुखवीर सिंह, केके गुप्ता, मधु खोसला, शीतू छाबड़ा, श्वेता शर्मा, विभा अरोड़ा, विभा सरदार, माणिक अग्रवाल, अजय नारंग, ऋतु नारंग, संजय शर्मा, शम्मी, दीप्ति अग्रवाल आदि रहीं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.