RGA news
हरित ऊर्जा से राेशन हाे रहे मुरादाबाद रेल मंडल के छह स्टेशन
रेल मंडल में हरित ऊर्जा से छह स्टेशनों को रोशन किया जा रहा है। ऊर्जा की बचत के लिए रेल मंडल कई उपाय किए हैं। जिससे बीस फीसद तक बिजली की बचत हो रही है।
मुरादाबाद, रेल मंडल में हरित ऊर्जा से छह स्टेशनों को रोशन किया जा रहा है। ऊर्जा की बचत के लिए रेल मंडल कई उपाय किए हैं। जिससे बीस फीसद तक बिजली की बचत हो रही है। इसके साथ एसी को चलाने व बंद करने के लिए मोबाइल एप भी तैयार किया है।
प्रदूषण कम करने और खर्च कम करने के लिए डीजल की खपत पर कम करने को रेल प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसलिए तेजी से विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकांश रेल मार्ग का विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है।
चन्दौसी-अलीगढ़ रेल मार्ग छोड़कर सभी मार्गों पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन व मालगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। रेल प्रशासन इसकी के साथ हरित ऊर्जा के लिए पर काम शुरू कर दिया। कोरोना संक्रमण के बाद भी रेल प्रशासन ने हरित ऊर्जा स्थापित करने का काम बंद नहीं किया।
रेल प्रशासन ने मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद, बरेली, रायवाला, ऋषिकेश, रुड़की, शाजहांपुर, हरिद्वार व हरदोई स्टेशनों के छतों पर सोलर पवार प्लांट लगाया है। जिससे 704.42 केडब्ल्यूपी बिजली उत्पादन होता है। जिससे इन स्टेशनों की बिजली आपूर्ति किया जा रहा है।
बिजली के बचत के लिए मंडल में लगे सभी पुराने एसी को हटाकर तीन स्टार वाला एसी लगा दिया है। सभी पुराने बल्ब के स्थान पर एलइडी लाइन लगाया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है, जिससे छोटे स्टेशनों पर 50 फीसद की बिजली बचत हो रही है।
वित्तीय वर्ष 2019-20 में बिजली 42358398 यूनिट खर्च होता था। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 20202021 यूनिट खपत हुई है। यानी 20 फीसद की बचत हुई है। रेलवे प्रशासन मुरादाबाद हापुड़ में एसी को संचालित करने के लिए मोबाइल एप तैयार किया है। जिसके द्वारा कहीं भी रहकर एसी को बंद किया जा सकता है और चालू किया जा सकता है
प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग की टीम की प्रयास से बिजली की बचत हुई है। छह स्टेशनों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने का काम पूरा कर लिया है। अन्य स्टेशनों पर सोलर प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है