RGAन्यूज़
टोक्यो ओलंपिक खेलों से जुड़ी एक बड़ी खबर है
भारत समेत 10 देशों पर टोक्यो ओलंपिक खेलों से हटने का संकट मंडरा रहा है क्योंकि इन देशों में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि भारत में कोरोना केसों का ग्राफ नीचे जा रहा है लेकिन भी काफी संख्य में मामले सामने आ रहे हैं
नई दिल्ली। जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों से जुड़ी तमाम खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन वर्तमान में जो खबर सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है। ये खबर ऐसी है, जिससे भारतीय एथलीट को दुख पहुंच सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जापान की सरकार ऐसे दस देशों को टोक्यो ओलंपिक से हटाने पर विचार कर रही है, जिसमें भारत जैसा देश भी शामिल है। हालांकि, अंतिम निर्णय ओलंपिक आयोजन समिति को लेना है।
दरअसल, कोरोना के कारण ऐसे हालात बन रहे हैं कि जापानी सरकार ने ओलंपिक आयोजन समिति से कहा है कि वे उन देशों को हटाने पर विचार करें जिनके वहां कोरोना के मामले अधिक बढ़ रहे हैं। इस मामले में मलेशिया का नाम सबसे आगे चल रहा है, जहां हाल ही में कोरोना के मामले अधिक बढ़े हैं। अब ये मलेशिया को तय करना है कि वह 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलने वाले टोक्यो ओलंपिक से हटेगा या खेलने का फैसला जारी रखेगा।
एक रिपोर्ट में यह भी जानकारी मिली है। मेलेशिया के अलावा भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका, अफगानिस्तान, वियतनाम और युनाइटेड किंगडम अन्य देश हैं, जिन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, जापानी कैबिनेट ने यह नोट किया कि उन देशों के खिलाड़ियों को हटना मुमकिन नहीं है, क्योंकि वे ओलंपिक गेम्स की तैयारी कर रहे हैं और टोक्यो आने वाले हैं।
हालांकि, भारत के लिए अच्छी बात ये है कि ओलंपिक खेलों के लिए जाने वाले एथलीटों में ज्यादातर को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। पहली डोज और दूसरी डोज के बीच समय है। ऐसे में अगली डोज का प्रबंध टोक्यो ओलंपिक के दौरान किया जा सकता है। जापान की सरकार इसलिए भी भारत जैसे देश के खिलाड़ियों के भाग लेने से रोकने पर विचार कर रही है, क्योंकि देश में कोरोना के लगभग एक लाख मामले आए दिन सामने आ रहे हैं।