

RGAन्यूज़
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- फोटो ट्विटर पेज
रोहित शर्मा के पास अब टेस्ट मैचों का काफी ज्यादा अनुभव हो गया है। उन्होंने बतौर ओपनर लगभग सात शतक बना लिए हैं। लेकिन इससे पहले कभी भी रोहित और शुभमन ने इंग्लैंड में पारी की शुरुआत नहीं की है।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ही कई तरह से कयास लगाए जा रहे हैं। टीम के ओपनिंग को लेकर इंग्लैंड के कंडीशन में ढलने तक पर बातें की जा रही है। पूर्व भारतीय ओपनर युवराज सिंह ने आइसीसी द्वारा आयोजन पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की ओपनिंग जोड़ी पर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी कैसे करनी होगी।
युवराज ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा के पास अब टेस्ट मैचों का काफी ज्यादा अनुभव हो गया है। उन्होंने बतौर ओपनर लगभग सात शतक बना लिए हैं। लेकिन इससे पहले कभी भी रोहित और शुभमन ने इंग्लैंड में पारी की शुरुआत नहीं की है। उनको पता है कि चुनौती कितनी बड़ी होने वाली है, ड्यूक बॉल शुरुआत में ज्यादा स्विंग करती है। उनको परिस्थिति के मुताबिक बहुत जल्दी ढल जाना
युवी ने बताया कि बल्लेबाजों को इंग्लिश कंडीशन में किस तरह से बल्लेबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड में खेलते हुए यह बहुत ही ज्यादा जरूर हो जाता है कि एक सेशल के बारे में ही सोचकर चला जाए। सुबह के वक्त गेंद स्विंग और सीम दोनों करती है, दोपहर के समय आप रन बना सकते हैं। जाय के बाद दोबारा से स्विंग होना शुरू हो जाता है। एक बल्लेबाज के तौर पर अगर आप इन सभी चीजों के मुताबिक ढल जाते हैं तो फिर आपको सफलता जरूर मिलेगी।"
युवराज ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि ऐसी परिस्थिति में बेस्ट ऑफ थ्री होना चाहिए, क्योंकि अगर आप पहला मैच हार भी जाते हैं तो आपके पास बाकी बचे दो मुकाबलों में वापसी का मौका होता है। भारतीय टीम को थोड़ा नुकसान होगा क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड में पहले से टेस्ट सीरीज खेल रही है।"