Anita Hassanandani ने जानें क्यों एक्टिंग को कहा, गुड बाय, पढ़ें पूरी खबर

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

अनीता हसनंदानी ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया हैl

अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने 2013 में गोवा में शादी की हैl उन्होंने 2021 में बेटे आरव को जन्म दिया हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl अनीता हसनंदानी ने काव्यांजलि और नागिन जैसे शो में अहम भूमिका निभाई है

नई दिल्लीl अनीता हसनंदानी ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया हैl इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह यह पहले से तय कर चुकी थी कि जब वह मां बनेंगी, तब अभिनय करना छोड़ देंगीl अनीता हसनंदानी ने यह भी कहा कि उन्होंने यह निर्णय बहुत पहले लिया थाl अनीता हसनंदानी ने यह निर्णय महामारी के कारण नहीं लिया हैl अनिता हसनंदानी का कहना है कि वह घर पर अपने बेटे के साथ रहना चाहती हैं और काम उनके दिमाग में सबसे अंत में आता हैl

अनीता हसनंदानी ने कहा, 'मैंने यह तय किया है कि जब मेरा बेटा होगा, तब मैं इंडस्ट्री को छोड़ दूंगीl मैं मां बनने पर फोकस करना चाहती हूंl यह महामारी के कारण नहीं हैl मैं ऐसे भी इंडस्ट्री छोड़ देती, मुझे बच्चों के साथ घर पर रहना हैl काम मेरे दिमाग में अंत में आता हैl मुझे पता नहीं मैं अब कब वापस काम पर जाऊंगीl'

इस बारे में आगे बताते हुए अनीता हसनंदानी ने कहा, 'हालांकि मैं घर पर रहकर कुछ काम करती रहूंगी और कॉन्ट्रैक्ट के चलते मैंने कई ब्रांड भी साइन किए हैंl यह मैं सोशल मीडिया के लिए कर रही हूं और यह घर से शूट किया जा सकता है और इससे तनाव भी नहीं होताl मैं बहुत सावधानी बरत रही हूंl एक ही व्यक्ति घर पर शूट करने आता हैl उसका भी घर पर आने से पहले अपने नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक होती है लेकिन मुझे नहीं लगता, मैं जल्दी टीवी शो में नजर आऊंगीl मुझे नहीं पता क्या होगा लेकिन मुझे लगता हैl जब मैं वापस आऊंगीl तब लोगों को पता चल जाएगाl'

अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने 2013 में गोवा में शादी की हैl उन्होंने 2021 में बेटे आरव को जन्म दिया हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl अनीता हसनंदानी ने काव्यांजलि, नागिन और यह है मोहब्बतें जैसे शो में अहम भूमिका निभाई हैl इसके अलावा वह कृष्णा कॉटेज, रागिनी एमएमएस और कुछ तो है जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.