![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_06_2021-sonu_sood_21742685.jpg)
RGAन्यूज़
सोनू सूद की मुश्किलें उच्च न्यायालय के कड़े रुख के चलते बढ़ सकती हैl
मुंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार को स्थानीय कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सोनू सूद की कड़ी जांच करने के लिए कहा हैl उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि कोरोना महामारी के दौरान इन दोनों द्वारा उपलब्ध की गई दवाइयों के मामले में जांच की जाए
नई दिल्लीl कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद लोगों के मसीहा बनकर उभरे थेl उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों को कोरोना से जुड़ी दवाइयां उपलब्ध करवा कर दी हैl अब मुंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को आदेश दिया है कि वह अभिनेता सोनू सूद और विधायक जीशान सिद्दीकी की कड़ी जांच कर पता लगाएं कि कोरोना की दवाइयां कैसे इनके पास पहुंची हैl मुंबई उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी कहा कि सेलिब्रिटी अपने आपको मसीहा बता रहे थे, जबकि उन्होंने इस बात की भी पुष्टि नहीं की कि क्या दवाइयां नकली है या वह अवैध तरीके से उन तक पहुंचाई जा रही हैl
मुंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार को स्थानीय कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सोनू सूद की कड़ी छानबीन करने के लिए कहा हैl उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि कोरोना महामारी के दौरान इन दोनों द्वारा उपलब्ध की गई दवाइयों के मामले में पूछताछ की जाएl दरअसल सोनू सूद और जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर आने वाली अपील के माध्यम से लोगों को कोरोना की दवाइयां उपलब्ध करवाने का प्रयास किया हैl मुंबई उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी कहा कि कलाकारों का व्यवहार मसीहा के अनुसार थाl जबकि वह इस बात की भी जांच नहीं कर पाए कि क्या दवाइयां नकली तो नहीं है या वह अवैध तरीके से तो नहीं आ रही हैl
मुंबई उच्च न्यायालय की एसपी देशमुख और जीएस कुलकर्णी की बेंच ने यह आदेश महाराज सरकार को दिया हैl दरअसल सरकारी वकील आशुतोष कुंभकोनि ने उच्च न्यायालय को बताया कि मजगांव मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने बीडीआर फाउंडेशन नामक ट्रस्ट के खिलाफ रेमदेसीविर दवाई विधायक जीशान सिद्दीकी को उपलब्ध करवा कर देने के मामले में क्रिमिनल केस दर्ज की हैl जबकि ट्रस्ट के पास ऐसा करने का लाइसेंस भी नहीं थाl वकील ने यह भी कहा कि सोनू सूद को ये दवाइयां अलग-अलग फार्मासीज से भी मिली है और मामले की जांच अभी भी चल रही हैl
उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से जांच करने के आदेश दिए हैं कि किस प्रकार कलाकारों और राजनेताओं को कोरोना महमारी से जुड़ी दवाइयां उपलब्ध की गई, जबकि देशभर में इनकी कमी थी और राज्यों को केंद्र सरकार द्वारा ही दवाइयां उपलब्ध होनी थीl इसके चलते सोनू सूद की मुश्किलें उच्च न्यायालय के कड़े रुख के चलते बढ़ सकती हैl