![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_53.jpg)
RGA न्यूज़
युवती के छलांग लगाते ही बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़े।
कटघर थाना क्षेत्र में हनुमान मूर्ति पुल से एक युवती ने छलांग लगा दी। अचानक यह दृश्य देखकर लोग हैरत में पड़ गए। आसपास के लोगों ने दौड़कर युवती को उठाने के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी
मुरादाबाद, कटघर थाना क्षेत्र में हनुमान मूर्ति पुल से एक युवती ने छलांग लगा दी। अचानक यह दृश्य देखकर लोग हैरत में पड़ गए। आसपास के लोगों ने दौड़कर युवती को उठाने के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए भेजा। लेकिन, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक युवती हनुमान मूर्ति पुल पर पैदल जा रही थी। इस दौरान कुछ दूर जाने के बाद वह पुल के ऊपर बनी छोटी दीवार पर खड़ी हो गई। राहगीर युवती के इरादे को कुछ भांप पाते इससे पहले ही उसने छलांग लगा दी। अचानक इस हादसे को देखकर लोग हतप्रभ रह गए। पुल के नीचे बस्ती के लोग युवती को बचाने के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों से सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद कटघर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से युवती के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की। लेकिन कोई भी व्यक्ति उसके बारे में जानकारी नहीं दे सका। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में पहुंचने के बाद इलाज के दौरान ही युवती की मौत हो गई। कटघर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों से युवती की शिनाख्त करने का प्रयास किया था, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं युवती भी इस हालत में नहीं थी, कि वह कोई जानकारी दे सके। इंटरनेट मीडिया में फोटो डालकर युवती की शिनाख्त कराने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।