RGA न्यूज़
रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है।
रेलवे ने गोरखपुर से बांद्रा के बीच दो फेरा में एक जोड़ी जनरल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन में सिर्फ साधारण द्वितीय श्रेणी व साधारण कुर्सीयान के आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे।
गोरखपुर, मुंबई जाने वाले पूर्वांचल के प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से बांद्रा के बीच दो फेरा में एक जोड़ी जनरल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में सिर्फ साधारण द्वितीय श्रेणी व साधारण कुर्सीयान के आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।
गोरखपुर से 25 जून और 02 जुलाई को चलेगी 05301 नंबर की स्पेशल
05301 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 25 जून एवं 02 जुलाई को सुबह 05.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, कोटा, रतलाम, सूरत के रास्ते दूसरे दिन अपराह्न 02.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
05302 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल 26 जून एवं 03 जुलाई को शाम 07.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, रतलाम, मथुरा, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होते हुए तीसरे दिन सुबह 06.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
मार्ग बदलकर चलेगी दुर्ग-नौतनवा
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 23 जून को चलने वाली 08201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग-गोंडिया-काछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी। 25 जून को चलने वाली 08202 नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंडिया- दुर्ग के रास्ते चलेगी।
21 से चलेगी बस्ती-प्रयागराज संगम स्पेशल
बस्ती और मनकापुर से प्रयागराज संगम के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रेलवे बोर्ड ने फिर से अगले आदेश तक चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। 04231-04232 नंबर की प्रयागराज संगम-बस्ती-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस 21 जून से चलने लगेगी। मनकापुर से प्रयागराज संगम के बीच चलने वाली 04234 नंबर की स्पेशल एक्सप्रेस 22 जून से तथा प्रयागराज संगम से मनकापुर के बीच चलने वाली 04233 नंबर की स्पेशल 21 जून से चलाई जाएगी।
दो फेरा में गोरखपुर से एर्नाकुलम के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस
गोरखपुर से एर्नाकुलम के बीच 05303/05304 नंबर की गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी। यह ट्रेन दो फेरा में चलेगी। इस ट्रेन में भी आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।
05303 गोरखपुर- एर्नाकुलम स्पेशल 19 एवं 26 जून, 2021 को सुबह 08.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, झांसी, भोपाल के रास्ते कोयंबटूर होते हुए तीसरे दिन अपराह्न 02.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।
05304 एर्नाकुलम- गोरखपुर स्पेशल 21 एवं 28 जून को रात 113.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कोयंबटूर, विजयवाड़ा, भोपाल, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा और बस्ती होते हुए चौथे दिन सुबह 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
14 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का बदल जाएगा रेक संयोजन
पूर्वोत्तर रेलवे के रूट पर चलने वाली 14 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का रेक संयोजन विभिन्न तिथियों से बदल जाएगा। जिसमें गोरखपुर से चलने वाली अमरनाथ, शालीमार, ओखा और पुणे स्पेशल एक्सप्रेस भी शामिल हैं।