मुरादाबाद के पाकबड़ा में चलती कार से की फायरिंग, पुलिस ने दो को क‍िया गिरफ्तार, हथ‍ियार बरामद

harshita's picture

RGA न्यूज़

दोस्त की बहन के लगन में जाते समय नशे में किए थे फायर।

ज‍िले के पाकबड़ा में दोस्त की बहन के रिश्ते में जा रहे कार सवार युवकों को बाईपास पर तमंचा लहराना भारी पड़ गया। कार सवार युवकों के तमंचे लहराने की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने कार सहित दो युवकों को पकड़ा।

मुरादाबाद, ज‍िले के पाकबड़ा में दोस्त की बहन के रिश्ते में जा रहे कार सवार युवकों को बाईपास पर तमंचा लहराना भारी पड़ गया। कार सवार युवकों के तमंचे लहराने की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने कार सहित दो युवकों को पकड़ा। आरोपितों के पास से तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोन खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

पाकबड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा नंबर की कार में कुछ लड़के अगवानपुर बाइपास पर तमंचे लहराते हुए हवाई फायर कर रहे हैं। सूचना मिलते ही हकीमपुर चौकी प्रभारी और पाकबड़ा थाना पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए रवाना हुए। पुलिस टीम ने बाइपास के पास गांगन नदी के पुल से पहले ही कार को रोक लिया। पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को पकड़कर थाने लाई। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने नाम निपेंद्र उर्फ गोलू निवासी रामठ गांव थाना अमरोहा देहात और नवनीत निवासी ड्योढ़ी थाना डिडौली अमरोहा बताया। आरोपितों ने बताया कि वह सम्भल जनपद के बिशनपुर स्थित दोस्त गुरवंत की बहन की लगन में जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने नशे में धुत होने के बाद हवाई फायरिंग की थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया। थाना प्रभारी योगेन्द्र कृष्ण यादव ने बताया कि आरोपितों के पास से पकड़ी गई कार को सीज करने की कार्रवाई की गई है।

25  हजार का इनामी पकड़ा : मुरादाबाद मंडल के सम्‍भल के बनियाठेर थाना की पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश पप्पू निवासी सिमरई गुन्नौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे अशोक नगर बनियाठेर से पकड़ा। उसके खिलाफ गुन्नौर में आबकारी अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज था। उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.