RGA न्यूज़
मुरादाबाद में थानेदाराें से बाेले नए एसएसपी
नवागत एसएसपी पवन कुमार ने कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद सीधे डीआइजी शलभ माथुर से मुलाकात करने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे।
मुरादाबाद, नवागत एसएसपी पवन कुमार ने कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद सीधे डीआइजी शलभ माथुर से मुलाकात करने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करने के बाद शाम करीब चार बजे पुलिस लाइन सभागार में एसपी,सीओ के साथ ही सभी थाना प्रभारियों के साथ एसएसपी ने बैठक की।
सभी से परिचय लेने के बाद उन्होंने अफसरों और थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि थाने में पीड़ितों की शिकायतों का सौ फीसद निस्तारण होना चाहिए। अगर थानेदार की मंशा बेहतर है,तो शिकायत का निस्तारण थाने से ही हो जाएगा। यही उसकी कार्यकुशलता का बेहतर परिचय होता है।
थानेदार ऐसा काम करें, कि पीड़ित को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़े। वहीं उन्होंने जनपद में अवैध शराब तस्करी के साथ गोकुशी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि शहर की सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए बेहतर प्लान तैयार किया जाए। सड़कों पर किसी भी स्थिति में जाम नहीं लगना चाहिए।
आवागमन सुगम बनाने के लिए प्रभावी योजना बनाकर उसको अमल में लाया जाए। शांति एवं कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अपराध के साथ ही अपराधियों पर नियंत्रण के लिए विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।