RGA न्यूज़
धमकी दे रहे हैं कि अगर पुलिस में शिकायत की तो उसकी दूसरी बेटी को भी अगवा कर लिया जाएगा।
नागफनी थानाक्षेत्र निवासी एक महिला ने तीन युवकों पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपित फोन कर धमकी दे रहे हैं कि अगर पुलिस में शिकायत की तो उसकी दूसरी बेटी को भी अगवा कर लिया जाएगा।
मुरादाबाद, नागफनी थानाक्षेत्र निवासी एक महिला ने तीन युवकों पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपित फोन कर धमकी दे रहे हैं कि अगर पुलिस में शिकायत की तो उसकी दूसरी बेटी को भी अगवा कर लिया जाएगा। एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र देकर आरोपितों ने पीड़ितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र देकर पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह सब्जी बेचकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करती है। बीते छह जून को उसकी बेटी अचानक लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी बेटी का पता नहीं चला। इसके बाद 15 जून को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने महिला से कहा कि वह अपनी बेटी की खोजना बंद कर दे। उसकी बेटी उनके पास हैं, अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो बेटी की हत्या कर दी जाएगी, वहीं दूसरी बेटी को भी उठा ले जाएंगे। पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेकर एसएसपी ने नागफनी थाना प्रभारी सुनील कुमार को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
विवाद में उठाया आत्मघाती कदम : सम्भल में कोतवाली क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद पति ने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर किया गया है। नगर के मुहल्ला कोर्ट गर्वी निवासी एक युवक का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पत्नी की बातों से झुब्ध होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद रेफर कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।