कोसी नदी में बाढ़ के कारण खराब हो गया रास्‍ता, ग्रामीणों ने समाधान के ल‍िए उठाई आवाज

harshita's picture

RGA न्यूज़

लोगों ने शीघ्र मार्ग ठीक कराने की मांग की है।

कोसी नदी की बाढ़ से प्रानपुर मार्ग बदहाल हो गया है। अस्थायी लालपुर पुल को भी हटा दिया गया है। इसके हटने के बाद लोग प्रानपुर मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। मार्ग कराब होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मुरादाबाद। रामपुर में कोसी नदी की बाढ़ से प्रानपुर मार्ग बदहाल हो गया है। बरसात के मद्देनजर अस्थायी लालपुर पुल को भी हटा दिया गया है। इसके हटने के बाद लोग प्रानपुर मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। मार्ग कराब होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने शीघ्र मार्ग ठीक कराने की मांग की है।

तीन दिन पहले कोसी नगी की बाढ़ का पानी प्रान पुर मार्ग पर आ गया था, जिससे मार्ग खराब हो गया। मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं, जिनमें पानी भर गया है। लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। प्रानपुर पुल पर भी पानी के कटान से गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिसमें वाहन गिरने का डर बना हुआ है। प्रानपुर गांव को पार करने के बाद नया गांव तक तो गड्ढे ही गड्ढे हैं, लोक निर्माण विभाग द्वारा समय-समय पर गड्ढों में मिट्टी डालकर उसको बंद करवाया जाता है, जो दो दिन बाद फिर उसी स्थिति में आ जाते हैं। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि पुल के पास गड्ढों में मिट्टी भरने के लिए उपजिलाधिकारी टांडा के संज्ञान में डालकर काम शुरू कराया जाएगा। बाकी मार्ग के गड्ढों की मरम्मत कराने के लिए एक सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा।

अस्थायी लालपुर पुल हटने के बाद से टांडा क्षेत्र का सारा आवागमन इसी मार्ग से है, ऐसे में रास्ते के हालात खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है। जगह-जगह गड्ढे हैं, जिनमें हादसे हो रहे हैं। जल्द इनकी मरम्मत कराएं। मुस्तफा हुसैन,जिला पंचायत सदस्य

मार्ग खराब होने के कारण अक्सर गाड़ियों में पंक्चर होना और एक्सल टूटने जैसी घटनाएं होती रहती हैं, जिससे राहगीरों को दिक्कत होती है। इसको जल्द से जल्द ठीक कराना जरूरी है।

सुमित सिंह, ग्राम प्रधान सैदनगर।

बारिश के दौरान मार्ग पर जगह-जगह तेज पानी बहता है, जिससे निकलने में काफी दिक्कत होती है। लोग अपने वाहनों को ट्रैक्टर में रखकर निकालने को मजबूर हैं। इसे जल्द ठीक कराएं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.