इस बार ब‍िना आनलाइन पढ़ाई के ही मुरादाबाद के कालेजों में होंगी परीक्षाएं

harshita's picture

RGA न्यूज़

70 फीसद पढ़ाई कालेजोंं में नहीं हुई, अबकी बार कोरोना का बहाना।

15 जुलाई से महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। बिना आनलाइन पढ़ाई के कालेजों की परीक्षाएं होंगी। कुछ दिन कोरोना का प्रकोप कम होने पर सर्दियों में कक्षाएं चलीं लेकिन बाद में बंद हो गईं

मुरादाबाद, 15 जुलाई से महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। बिना आनलाइन पढ़ाई के कालेजों की परीक्षाएं होंगी। कुछ दिन कोरोना का प्रकोप कम होने पर सर्दियों में कक्षाएं चलीं लेकिन, अप्रैल से कक्षाएं बंद हुईं तो आनलाइन पढ़ाई से डिग्री कालेजों के शिक्षकों व छात्रों ने दूरी बना ली। 70 फीसद उपस्थिति तो इस बार कोरोना के कारण नहीं हुई। लेकिन, पिछले वर्षाें में जब कोरोना नहीं था तब भी 70 फीसद पढ़ाई नहीं होती थी। करीब 20 हजार छात्र संस्थागत व प्राइवेट परीक्षा देंगे।

शिक्षकों ने आनलाइन पढ़ाई कराने में कोई दिलचस्पी नहीं ली जबकि आनलाइन पढ़ाई कराने के आदेश थे। ह‍िंंदू कालेज में करीब दस हजार छात्र संस्थागत व व्यक्तिगत हैं। केजीके कालेज में करीब चार हजार और महाराजा अग्रसेन में करीब 1500 और दयानंद व गोकुलदास में भी करीब पांच हजार छात्राएं पंजीकृत हैं। आनलाइन पढ़ाई का घर बैठे अच्छा मौका था।

सैनिटाइजेशन व तापमान चेक करके ही कक्षा में बैठेंगे : सैनिटाइजेशन व तापमान चेक करके ही कक्षाओं में बैठेंगे। डेढ़ घंटे की परीक्षाएं तीनों पालियों में होंगी। इससे दो पालियाें के बीच अंतराल ज्यादा होने से सैनिटाइज करने को काफी समय मिलेगा। मास्क लगाकर ही परीक्षाएं देंगे। जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रवेश पत्र आने की उम्मीद है।

कोरोना का प्रकोप कम होने पर आफ लाइन परीक्षाएं संचालित कराई गईं थीं। लेकिन, दूसरी लहर आने पर बंद हो गई थीं। जितने दिन कालेज खुले उतने दिन टाइम टेबिल बनाकर कक्षाएं संचालित कराई गईं।

डा.बीबी सिंह, प्राचार्य, हिन्दू कालेज

इस बार कोरोना के कारण टाइम टेबिल प्रभावित हुआ है। इस बार डेढ़ घंटे की परीक्षा होने से छात्रों को राहत मिलेगी। सैनिटाइजेशन करने की कालेज में पूरी जिम्मेदारी होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.