![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_06_2021-city_mla_21774162.jpg)
RGA न्यूज़
एसीएमओ पर कार्रवाई के बाद अब एक्सइएन थर्ड की बारी।
स्वास्थ्य विभाग के बाद अब अधिशासी अभियंता थर्ड के खिलाफ नगर विधायक ने लेटर बम फोड़ा है। इसमें कहा गया कि जनप्रतिनिधियों की बातों को अनसुना करने के साथ ही बिना सुविधा शुल्क लिए किसी का काम नहीं किया जाता।
मुरादाबाद, स्वास्थ्य विभाग के बाद अब अधिशासी अभियंता थर्ड के खिलाफ नगर विधायक ने लेटर बम फोड़ा है। इसमें कहा गया कि जनप्रतिनिधियों की बातों को अनसुना करने के साथ ही बिना सुविधा शुल्क लिए किसी का काम नहीं किया जाता। शासन की मंशा लोगों की समस्याओं को दूर करके आपूर्ति देने की है लेकिन, समस्या के निस्तारण के नाम पर उनसे वसूली की शिकायतें मिल रहीं हैं।
नगर विधायक रितेश गुप्ता ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। लेटर में कहा गया है कि शासन की मंशा के मुताबिक काम करने के बजाय दूसरी मानसिकता के साथ काम किया जा रहा है। लोगों के साथ आचरण पूरी तरह खराब है। अधिशासी अभियंता थर्ड की बहुत शिकायतें जनप्रतिनिधियों को प्राप्त हो रहीं हैं। कार्यशैली पूरी तरह शासन के मुताबिक नहीं है। ऐसे लोगों को दूसरे जनपद में भेजा जाए। जांच कराने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई भी बहुत जरूरी है। हर दिन कोई न कोई शिकायत इनके खिलाफ प्राप्त हो रही है। इससे समाज में शासन के प्रति नकारात्मक धारणाएं पैदा हो रहीं हैं। इस तरह के कार्य करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
माननीय ने शिकायत की है तो सही होगी। उनसे मेरी कोई शिकायत नहीं है। मेरा व्यवहार सभी के प्रति अच्छा है। अपने स्तर पर बेहतर काम करने का प्रयास कर रहा हूं।
जीपी सिंह, अधिशासी अभियंता थर्ड
अधिशासी अभियंता थर्ड की बहुत शिकायतें मिल रहीं थीं। कार्रवाई के डर की वजह से लोग भी सामने नहीं आ रहे थे। जनता के साथ अच्छे व्यवहार के साथ पेश आना चाहिए।