![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-sabji_21759671_0.jpg)
RGA न्यूज़
गोरखपुर में एक सप्ताह के भीतर दो गुना तक हरी सब्जी का मूल्य बढ गया है। सब्जी के मूल्य में अभी और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। बरसात के कारण सब्जी के मूल्य में इस तरह से बढ़ोत्तरी हो रही है।
गोरखपुर, आसमान छू रही सब्जियों की कीमत की वजह से लोगों के रसाेई का बजट गड़बड़ाने लगा है। एक सप्ताह पूर्व किलो के हिसाब से खरीदी जाने वाली सब्जियां आधा किलो खरीदी जा रही है। यही नहीं शहर के अलग-अलग बाजार में सब्जियों की कीमतें भी अलग-अलग हैं। परवल कहीं 80 तो कहीं 60 रुपये किलाे बिक रहा है। फुटकर सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक दूसरे प्रदेशों से आने वाली सब्जियां सस्ती और लोकल सब्जियां महंगी मिलती है, इसलिए परवल, भिंडी, बैंगन के दाम में समानता नहीं होती।
लगातार हो रही बारिश की वजह से सब्जियों के दाम में बड़ा उछाल आया है। खेत में पानी लगने से सब्जियों की नुकसान पहुंचा है और बाजार में उसकी उपलब्धता कम हो गई है। दूसरे प्रदेशों से आने वाली सब्जियों की भी मंडी में आवक कम हो गई है। मंडी में आने वाली 80 फीसद सब्जियां दूसरे राज्यों से अाती है। शनिवार को जाफरा बाजार में सब्जी खरीदने आए हयात अहमद ने बताया कि एक सप्ताह पहले तक नेनुआ 20 रुपये किलो मिल रहा था, जो अब बढ़कर 50 रुपये हो गया है। इसी तरह परवल 40 से 80 और भिंडी 30 से पचास रुपये किलो पर पहुंच गया है। बेतियाहाता के मृत्युंजय पांडेय ने बताया कि सभी सब्जियों का भाव तेजी से भाग रहा है। कीमत पर नियंत्रण न होने से सब्जी विक्रेता मानमाना कीमत वसूल रहे हैं। सब्जी विक्रेता साहेब ने बताया िक ज्यादातर सब्जियां बाहर से आ रही हैं। बारिश और माल भाड़ा बढ़ने के कारण सब्जियों की कीमतों में इजाफा हो रहा है। अक्टूबर से पहले सब्जियों के दाम कम होने के आसार नहीं है।
फुटकर बाजार में सब्जी की कीमत (रुपये प्रति किग्रा)
सब्जी जाफरा बाजार बेतियाहाता धर्मशाला बाजार सूरजकुंड
आलू 18 20 20 17
प्याज 32 35 30 30
नेनुआ 50 50 40 40
हरीमिर्च 40 60 40 48
बैंगन 50 50 48 40
परवल 70 80 60 60
िभंडी 50 50 40 40
केला 30 40 28 30
लौकी 40 40 30 28
टमाटर 40 44 32 30