सड़क पर गड्ढे, गुस्‍साए ग्रामीणों ने जाम कर दिया ठूठीबारी मार्ग

harshita's picture

RGA न्यूज़

निचलौल-ठूठीबारी मार्ग को जाम करते भारतीय किसान संघर्ष समिति के सदस्य।

महराजगंज जिले के निचलौल-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर निचलौल थाना क्षेत्र के सिरौली गांव के निकट सड़क पर हुए गहरे गड्ढे में गिरकर राहगीरों के घायल होने की जानकारी मिलने पर भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

गोरखपुर, महराजगंज जिले के निचलौल-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर निचलौल थाना क्षेत्र के सिरौली गांव के निकट सड़क पर हुए गहरे गड्ढे में गिरकर राहगीरों के घायल होने की जानकारी मिलने पर भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रमोद कुमार ने लोगों को सड़क ठीक कराने का आश्वासन देकर जाम हटवाया।

गड्ढे में गिरकर कई लोग हो चुके हैं घायल

सड़क जाम किए भाकिसस के अध्यक्ष किसान नेता राजू कुमार गुप्ता, चंद्रजीत राय, शिवप्रताप चौहान, मुन्ना यादव, जरीक यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि निचलौल-ठूठीबारी मुख्य मार्ग स्थित सिरौली गांव के निकट महीनों से सड़क के बीचोंबीच गहरा गड्ढा बन चुका है। इस गड्ढे में कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इसकी सुधि नही ले रहा है। लोगों ने जल्द सड़क पर बने गड्ढे को ठीक कराने की मांग की। वहीं समय से गड्ढे को दुरुस्त नहीं कराएं जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

राहगीरों के लिए मुसीबत बनी बदहाल सड़कें

परसामलिक में सड़कों की मरम्मत व रखरखाव पर ध्यान न दिए जाने से अधिकांश सड़कें राहगीरों के चलने लायक नहीं रह गई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि समय- समय पर मरम्मत के लिए आए धन का ठीकेदार बंदरबांट कर लेते हैं। इससे सड़कों की हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो क्षेत्र के सेखुआनी- गंगवलिया मार्ग, कोहरगड्डी-पड़ौली मार्ग, नवडिहवा-महरी मार्ग, सेखुआनी-शिवतरी मार्ग, शिवपुरी- शिवतरी मार्ग, बेलहिया-सेमरहना मार्ग की हालत काफी खराब है । असुरैना गांव निवासी डा. जनार्दन प्रजापति ने कहा कि बिखरी गिट्टियों के कारण सड़कें चलने लायक नहीं रह गईं हैं। आए दिन दो पहिया वाहन चालक व राहगीर फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। फिर भी बदहाल सड़कों पर किसी जनप्रतिनिधि व अधिकारी का ध्यान नहीं है। वहीं महरी गांव निवासी ज्ञानचंद यादव ने कहा समुचित रखरखाव के अभाव में सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है। बारिश होते ही गड्ढों में हुए जलजमाव के कारण सड़कें नाबदान की तरह दिखाई पड़ती हैं।

धन का मनमाने तरीके से किया जा रहा उपयोग

खैरहवा दुबे गांव निवासी मनदीप यादव ने कहा कि सड़कों के मरम्मत के लिए आए धन का मनमाने तरीके से उपयोग किया जाता है। ठीकेदार जहां -तहां तारकोल व गिट्टी डालकर धन का बंदरबांट कर लेते हैं। इससे सड़कों की हालत सुधरने की जगह बिगड़ती ही जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा देवघट्टी निवासी ऋषिकेश रौनियार ने कहा कि सड़कों की बदहाली के संबंध में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाई जाती है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.