![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-11_04_2021-crime1_21548891_21748239_4.jpg)
RGA न्यूज़
माफिया रामू के मामले में नहीं दाखिल हो सकी चार्जशीट।
देवरिया में व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में माफिया संजीव द्विवेदी रामू को जेल भेजने के बाद अब चार्जशीट दाखिल करने को लेकर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। विवेचक न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने पहुंचे।
गोरखपुर, देवरिया में व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में माफिया संजीव द्विवेदी रामू को जेल भेजने के बाद अब चार्जशीट दाखिल करने को लेकर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। विवेचक न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने पहुंचे, जहां न्यायाधीश के पत्रावली अधूरी होने की बात कहने के बाद विवेचक को लौटना पड़ा। लगभग चार घंटे तक मशक्कत करने के बाद भी चार्जशीट दाखिल करने में वे सफल नहीं हो सके।
रंगदारी मांगने के मामले रामू द्विवेदी को भेजा गया है जेल
व्यापारी निकुंज अग्रवाल से 2012 में रंगदारी मांगने के मामले में हाल ही में पूर्व विधान परिषद सदस्य व माफिया रामू द्विवेदी व तीन सहयोगियों को पुलिस ने जेल भेजा है। इसके बाद से ही चार्जशीट दाखिल करने के लिए पुलिस परेशान है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांतधर दुबे की अदालत में शहर कोतवाल व विवेचक राजू सिंह पहुंचे और चार्जशीट दाखिल करने की बात कही, लेकिन न्यायाधीश ने मामला पूर्व जनप्रतिनिधि के होने की बात कहते हुए एमपी एमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की बात कही। इसके बाद कोतवाल चार्जशीट दाखिल करने के लिए अपर जिला जज प्रथम के न्यायालय में पहुंचे, जहां न्यायाधीश ने पत्रावली अधूरी होने की बात कही, जिसके बाद कोतवाल बैरंग लौटना पड़ा। उधर कोतवाल की अर्जी पर न्यायालय ने दो दिनों के लिए रिमांड बढ़ा दी है।
पुरानी रंजिश में युवक पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर
देवरिया सदर कोतवाली के सोनूघाट चौराहे पर पुरानी रंजिश में सुबह कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई की और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
सोनूघाट के पास हुआ उदयभान पर हमला
गांव के उदयभान की पुरानी रंजिश चल रही है। सुबह वह बाइक से देवरिया आ रहे थे, अभी वह सोनूघाट चौराहे के समीप पहुंचे थे कि कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला बोल दिया। साथ ही उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। लोगों के सहयोग से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चौकी प्रभारी जेल अनिल कुमार ने कहा कि सूचना है। जांच की जा रही है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।