दोबारा गलती करने पर सजा देने की शर्त पर छोड़ दिया दुष्‍कर्म करने वाले को

harshita's picture

RGA न्यूज़

कोठीभार क्षेत्र के एक गांव निवासी एक बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने का मामला सामने आया है। इसी मामले में ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत में सुलह समझौता कराने का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गोरखपुर, महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही इसी मामले में ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत में सुलह समझौता कराने का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पीड़‍ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

नाबालिग बेटी से खेत में दुष्‍कर्म की दी थी तहरीर

कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने 23 जून को उसकी नाबालिग बेटी से खेत मे दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए तहरीर दी थी। इसके बाद गांव में 24 जून को ग्राम प्रधान ने एक पंचायत कर पीड़‍ित स्वजन को दबाव देकर आरोपित को एक बार माफ करने व दोबारा गलती करने पर सजा देने के शर्त पर मामला रफा-दफा कर दिया। इसके बाद पीड़‍ित परिवार द्वारा आपबीती सुनाते हुए व पंचायत के फरमान की एक प्रति 25 जून को इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गई, जिसके बाद आनन- फानन कोठीभार पुलिस ने देर शाम आरोपित युवक संजय के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुरानी रंजिश को लेकर पक्षों में जमकर मारपीट

थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कोहरगड्डी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडे से हुई मारपीट की इस घटना में पांच लोगों को चोटें आईं हैं। क्षेत्र के कोहरगड्डी गांव में श्रीपत यादव व रामदरश साहनी पक्ष के बीच मारपीट शुरु हो गई। इससे गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के रामदरश साहनी, अखिलेश साहनी, रमेश व दूसरे पक्ष के हरिराम यादव व अरविंद यादव घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रतनपुर में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.