![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_06_2021-criminels_21733088_1.jpg)
RGA न्यूज़
मृतका के पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट।
जिले के केमरी में दहेज में तीन लाख रुपये की नकदी नहीं मिलने पर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। गुपचुप तरीके से लाश को दफना भी दिया गया। मृतका के पिता की शिकायत पर तीन दिन बाद लाश को कब्र से निकाला गया।
मुरादाबाद। जिले के केमरी में दहेज में तीन लाख रुपये की नकदी नहीं मिलने पर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। गुपचुप तरीके से लाश को दफना भी दिया गया। मृतका के पिता की शिकायत पर तीन दिन बाद लाश को कब्र से निकाला गया। उसके पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना थाना कैमरी क्षेत्र के गांव खानपुर जदीद की है। थाना सहजाद नगर क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी हबीब शाह ने अपनी पुत्री शबाना (28) की शादी पांच वर्ष पहले जाहिद के साथ की थी। शादी के समय हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था। जिसके चलते तीन साल तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन, इसके बाद दामाद और स्वजन तीन लाख रुपये की मांग करने लगे। मृतका ने अपने पिता की गरीबी का वास्ता दिया, लेकिन फिर भी नहीं माने। मांग पूरी नहीं होने पर अक्सर उसके साथ मारपीट करते। 25 जून को भी तीन लाख रुपये की मांग की। जिस पर मृतका ने देने में असमर्थता जताई। जिसके चलते रात को पति जाहिद व उसके स्वजनों ने उसके साथ मारपीट। इसी दौरान महिला के पति व स्वजनों ने गले में फांसी का फंदा डालकर मौत के घाट उतार दिया। महिला की मौत की सूचना पर मायके वाले भी पहुंच गए। लेकिन, उनके आने से पूर्व ही शव को दफना दिया गया। मृतका के पिता ने जब आसपास के लोगों तथा नाती से बात की तो उन्होंने भी हत्या करने की बात कही। जिस पर शक और गहरा हो गया। इसपर अधिकारियों से मामले की शिकायत की। डीएम के आदेश पर शव क्रब से निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके पति जाहिद, ससुर मोब्बत शाह, सास बानो बेगम, जेठ मोहम्मद जरीफ, आलिम एवं हनीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल इंद्रेश सिंह ने बताया मृतक के पिता हबीब शाह की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पति जाहिद, ससुर मोहब्बत शाह, सास बानो बेगम, मोहम्मद जरीफ, आलिम एवं हनीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर घटना के बाद से आरोपित फरार हैं। बच्चे भी लापता हैं।