![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_06_2021-enrollmentd_news_21785011.jpg)
RGA न्यूज़
कलक्ट्रेट गेट पर नामांकन पत्र वापसी के दिन तैनात पुुलिस।
देवरिया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा व सपा प्रत्याशी के बीच मुकाबला होगा। किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया ऐसे में अब तीन जुलाई को मतदान होगा। शहर के विभिन्न जगहों पर दिनभर पुलिस व पीएसी की तैनाती रही।
गोरखपुर:- देवरिया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा व सपा प्रत्याशी के बीच मुकाबला होगा। किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, ऐसे में अब तीन जुलाई को मतदान होगा। उधर पर्चा वापसी को देखते हुए शहर के विभिन्न जगहों पर दिन भर पुलिस व पीएसी की तैनाती रही।
भाजपा से गिरीश तिवारी हैं प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी से लार विकास खंड के ग्राम महाइचपार के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य गिरीश तिवारी जिला पंचायत पद के प्रत्याशी हैं, जबकि सपा से पथरदेवा विकास खंड की शैलजा यादव प्रत्याशी हैं। पर्चा वापसी की तिथि निर्धारित की गई थी। सुबह से ही कलक्ट्रेट में चहल-पहल थी। इसको देखते हुए कलक्ट्रेट, सपा कार्यालय, सुभाष चौक, दीवानी कचहरी गेट समेत विभिन्न जगहों पर पुलिस की सुबह से ही तैनाती कर दी गई थी। जिले में किसी भी दल के प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस नहीं किया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि भाजपा व सपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
मतदान के लिए यह होगा विकल्प
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, सरकारी व निजी कंपनी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, बैंक व पोस्ट आफिस द्वारा जारी पासबुक, किसान बही, फाटो युक्त पेंशन अभिलेख, स्वतंत्रता संग्रमा सेनानी पहचान पत्र, शस्त्र लाइसेंस, शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड।
सपा नेताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जिले में कई जगहों पर दी दबिश
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट गेट पर हुए हंगामे व पुलिस के साथ झड़प के मामले पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने सपा नेताओं के घर दबिश दी। इस दौरान छह सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उठाया है। पुलिस की लगातार दबिश से सपाईयों में खलबली मच गई है। 26 जून को नामांकन के दौरान पुलिस व सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।