![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_06_2021-money_21745138_3.jpg)
RGA न्यूज़
गोरखपुर में नकली नोट के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गोरखपुर में पुलिस ने जाली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया है। उनके पास से 200 और 100 रुपये के जाली नोट की गड्डी मिली है। पुलिस के साथ ही एटीएस और खुफिया एजेंसी के अधिकारी आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं।
गोरखपुर, गोरखपुर में बिहार से नकली नोटों की सप्लाई हो रही है। कैंट थाने की इंजीनियरिंग कालेज चौकी प्रभारी ने शनिवार की रात जाली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा। उनके पास से 200 और 100 रुपये के जाली नोट की गड्डी मिली है। पुलिस के साथ ही एटीएस और खुफिया एजेंसी के अधिकारी आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं।
200 और 100 रुपये के नोट की गड्डी बरामद
शनिवार की शाम को चौकी प्रभारी ने पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने रानीडीहा स्थित एक फल की दुकान पर 200 के नकली नोट चलाते एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से 15 नकली नोट 200 रुपये के बरामद किए। उससे पूछताछ के बाद उसके साथी को पुलिस ने सिंघड़िया से पकड़ा। फिर पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर 200 और 100 रुपये के नोट की एक-एक गड्डी बरामद की। आरोपितों के कब्जे से कुल कितने नोट कुल कितने के नोट हैं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
मामले की जानकारी होते ही देर रात एटीएस गोरखपुर की टीम भी आरोपितों से पूछताछ करने कैंट थाने पहुंच गयी। उम्मीद है जल्द ही पुलिस और यूपी एटीएस की टीम जाली नोट के कारोबार से जुड़े बड़े मामले का पर्दाफाश करेगी।पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
बिहार से जुड़ा है नकली नोटों का तार
जाली नोट के कारोबार के तार बिहार से जुड़े बताए जा रहे हैं।पकड़े गए आरोपितों में एक बांसगांव इलाके का रहने वाला फकरूदृीन और दूसरा बिहार सिवान का रहने वाला दिलशेर है।पुलिस की माने तो दोनों बिहार से नकली नोटों की खेप लाकर गोरखपुर और आसपास के इलाको में चलाते हैं।दोनों आरोपित सिंघड़िया में किराए पर कमरा लेकर रहते है।
राजन से मिली थी जाली नोट की खेप
पकड़े गए दोनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि बिहार के रहने वाले राजन नाम के व्यक्ति ने उनको जाली नोट दिए थे।द्ध इन दोनों के जैसे कई और लोग है जो पूरे देश में नोट की खेप पहुंचा रहे हैं।गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में टीम बिहार भी जा सकती है।एक साल पहले भी बांसगांव पुलिस ने कुछ लोगों को जाली नोट चलाते हुए गिरफ्तार किया था।