

RGA न्यूज़
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट घोषित करने से पहले छात्रों का ब्योरा दुरुस्त करा रहा है।
कई जिलों में हाईस्कूल के छात्रों के अनुक्रमांक व उत्तीर्ण होने वाले वर्ष में गड़बड़ी सामने आई है। जिसके बाद बोर्ड ने सभी डीआइओएस से इसमें सुधार कर तत्काल ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
गोरखपुर, यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट घोषित करने से पहले एक बार फिर से छात्रों का ब्योरा दुरुस्त कराने में जुट गया है। कई जनपदों में हाईस्कूल के छात्रों के अनुक्रमांक व उत्तीर्ण होने वाले वर्ष में गड़बड़ी सामने आई है। जिसके बाद बोर्ड ने सभी डीआइओएस से इसमें सुधार कर तत्काल ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
बोर्ड के निर्देश के बाद दुरुस्त कराया जा रहा ब्योरा
जिला विद्यालय निरीक्षकों से बोर्ड ने पूछा है कि जिन छात्रों को नौवीं व 11वीं के नंबर अपलोड करने के दौरान अनुपस्थित दिखाया गया है क्या वह वास्तव में अनुपस्थित रहे हैं या फिर ऐसा त्रुटिवश हुआ है। इसके अलावा इंटर के फार्म में भरे गए जिले के लगभग एक हजार छात्रों के हाईस्कूल के अनुक्रमांक व वर्ष में भी अंतर मिला है।
बोर्ड ने सही जानकारी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
इसके बारे में बोर्ड ने सही जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बोर्ड के निर्देश के बाद डीआइओएस कार्यालय में प्रधानाचार्यों को बुलाकर ब्योरा दुरुस्त कराया जा रहा है। ताकि इसका असर छात्रों के परीक्षा परिणाम पर न पड़े।
बार-बार निर्देश देने के बावजूद कई विद्यालयों ने अभी तक त्रुटियों गंभीरता से नहीं लिया है। ऐसे विद्यालयों को पांच जुलाई तक का मौका दिया गया है। इसके बाद इसकी सूचना बोर्ड को दे दी जाएगी। - आरएन भारती, प्रभारी डीआइओएस
डा. राजेश बने सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य
सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग के नवागत प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा को ऊंचाइयों तक ले जाना पहली प्राथमिकता होगी। गोरक्ष प्रांत के संगठन मंत्री श्रीराम और प्रधानाचार्य ने पौधरोपण कर विद्यालय परिवार को संगठित होकर एक दिशा में काम करने का मंत्र दिया। इस दौरान कमलेश कुमार सिंह , पुष्पदंत जैन, डा. सूर्यकांत त्रिपाठी, डा. मंगलेश श्रीवास्तव, डा. रामनाथ गुप्त आदि रहे।