![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_07_2021-vidhayak_21800731.jpg)
RGA न्यूज़
विधायक राकेश सिंह बघेल के आवास पर छापा के दौरान सीबी
बता दें कि 1800 करोड़ रुपये के गामती रिवर फ्रंट घोटाले में 190 से अधिक लोग आरोपित है। इस घोटाले में रिशु कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम शामिल है। यह कंपनी संतकबीर नगर जनपद के भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल के भाई अखिलेश सिंह की है।
गोरखपुर, रिवर फ्रंट घोटाले में सोमवार की सुबह सीबीआई की टीम ने संत कबीर नगर जिले के मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल के गोरखपुर के राप्ती नगर स्थित आवास पर छापा डाल दिया। पुलिस के साथ पहुंची टीम रिवर फ्रंट घोटाले से जुड़े दस्तावेज की पड़ताल कर रही है। विधायक के छोटे भाई अखिलेश सिंह की रिशु कंस्ट्रक्शन का नाम भी रिवरफ्रंट घोटाले से जुड़ा है
सपा शासनकाल के दौरान हुआ था घोटाला
सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान लखनऊ में हुए 1800 करोड़ के गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआइ ने अपनी जांच तेज कर दी है। की गति तेज कर दी है। सोमवार की सुबह सीबीआइ की एंटी करप्शन टीम राप्तीनगर के कॉलोनी स्थित विधायक राकेश सिंह बघेल के आवास पहुंचे। उनके साथ शाहपुर थाने की पुलिस भी है। विधायक के भाई अखिलेश सिंह की रिशु कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम भी रिवर फ्रंट घोटाले जे जुड़ा है। घोटाले में 190 से अधिक लोगों के नाम
बता दें कि 1800 करोड़ रुपये के गामती रिवर फ्रंट घोटाले में 190 से अधिक लोग आरोपित है। इस घोटाले में रिशु कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम शामिल है। यह कंपनी संतकबीर नगर जनपद के भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल के भाई अखिलेश सिंह की है। अखिलेश सिंह गोरखपुर शहर के राप्तीनगर कालोनी में रहते हैं। इस कालोमी में विधायक राकेश सिंह के नाम का मकान है। सीबीआइ ने पूरी जानकारी लेने के बाद भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल के राप्तीनगर आवास पर छापा मारा है। सीबीआइ को जांच में अब तक क्या मिला, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। विधायक के भाई अखिलेश सिंह से सीबीआइ की मुलाकात हो पाई या नहीं। मुलाकात होने पर उनसे क्या पूछा इसकी डिटेल जानकारी नहीं मिल पाई है। बहरहाल, घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।