गोरखपुर के इस क्षेत्र में फिर मिला युवती का शव, हत्या की आशंका- पांच माह में मिले छह शव

harshita's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर में युवती का शव म‍िला है। युवती के हत्‍या की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है।

गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र में सोमवार को भी एक युवती का शव मिला है। शव कई दिन पुराना है। मृतका के शरीर पर फफोले पड़ गए हैं और बदन भी काला पड़ गया है। ग्रामीण हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

गोरखपुर, झंगहा थाना क्षेत्र में सोमवार को भी एक युवती का शव मिला है। शव कई दिन पुराना है। मृतका के शरीर पर फफोले पड़ गए हैं और बदन भी काला पड़ गया है। ग्रामीण हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बता सकेगी।

बोलेरो सवारों ने फेंका शव

झंगहा के अमहिया के ग्रामीणों के मुताबिक गांव की कुछ महिलाएं गांव से उत्तर खेत की तरफ गई थीं। उन्होंने देखा कि सफेद बोलेरो से कुछ व्यक्ति एक युवती का शव को सड़क दाहिनी पटरी पर छोड़ गए हैं। थोड़ी देर में सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती टीशर्ट व लोवर पहने हुए थी। उसके शरीर पर फफोले पड़ गए हैं। बदन भी काला पड़ गया है। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। इससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पुलिस ने आस-पास के 15-20 गांवों मृतका की फोटो भेजकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक युवती की मौत कई दिन पूर्व हो चुकी है। इससे उसके शरीर पर फफोले पड़ गए हैं

उपधौलिया बांध के पास मिले शव की भी नहीं हो सकी पहचान

रविवार सुबह झंगहा के उपधौलिया बांध के नीचे भी एक युवती का शव मिला था, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस के मुताबिक युवती की घटनास्थल पर ही सिर कूंचकर हत्या की गई थी। मृतका के पांव में रंग लगा हुआ था। पांव की उंगलियों में चार नई बिछिया, नाक में नथुनी, पांव में चांदी की नई पायल थी। पुलिस का कहना है कि इससे आशंका व्यक्त की जाती है कि वह किसी से मिलने के लिए निकली थी और संभव हो कि उसी ने उसकी जान ले ली है। पुलिस का कहना मृतका इर्द-गिर्द जिले की रहने वाली हो सकती है। छानबीन जारी है। जल्द इसका पर्दाफाश होगा।

पांच माह में छह शव म‍िलने से सनसनी

बीते पांच माह में गोला थाना क्षेत्र में दो, गगहा में एक, सहजनवां में एक, पिपराइच में एक, झंगहा में दो महिला के शव मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक गोला थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने बोलेरो का शव फेका था, लेकिन अभी तक न बोलेरो का पता चला और न ही बदमाशों का।

मृतका आस-पास के जिले की हो सकती है। पास के जिले में मृतका की फोटो भेजकर शिनाख्त कराई जा रही है। बोलेरो के विषय में भी पता किया जा रहा है। जल्द घटना का पर्दाफाश होगा। - मनोज अवस्थी, एसपी नार्थ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.