

RGA न्यूज़
महाविद्यालय प्रबंधक महासभा ने कुलपति को पत्र लिखकर परीक्षा नहीं होने पर शुल्क लेने पर आपत्ति जाहिर की है।
स्वित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधक महासभा के महामंत्री डा.सुधीर कुमार राय ने कुलपति को पत्र लिखकर परीक्षा नहीं होने पर लिया गया शुल्क महाविद्यालयों को वापस करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र निर्धारण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जो मापदंड अपनाया गया है वह उचित नहीं है।
गोरखपुर, स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधक महासभा के महामंत्री डा. सुधीर कुमार राय ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर परीक्षा नहीं होने पर लिया गया शुल्क महाविद्यालयों को वापस करने की मांग की है।
स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधक महासभा ने कुलपति को लिखा पत्र
पत्र में उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालयीय परीक्षा 2021 में केंद्र निर्धारण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जो मापदंड अपनाया गया है वह उचित नहीं है। महासभा इस मापदंड पर अपनी आपत्ति दर्ज कराता है। विगत वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारित करते समय संबद्ध महाविद्यालय में कुल छात्र संख्या 100 या 100 से अधिक होने पर परीक्षा केंद्र बना दिया जाता था, किंतु इस वर्ष कोविडकाल में यह संख्या बढ़ाकर 300 कर दिया गया जो कि सर्वथा अनुचित है।
उन्होंने कुलपति से केंद्र निर्धारण के लिए बनाए गए मानदंड पर पुनर्विचार करते हुए 100 छात्र संख्या वाले महाविद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की। डा.राय ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश शासन एवं विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020- 2021 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। महासभा ने कुलपति से मांग किया है कि जिस वर्ष की परीक्षा नहीं कराई जा रही है उस वर्ष की परीक्षा शुल्क महाविद्यालयों से न लिया जाए और लिया गया शुल्क महाविद्यालयों को वापस किया जाए।
कुलपति से मिलने के लिए ई-मेल से समय लेने पर बिफरा गुआक्टा
डीडीयू के कुलपति द्वारा शिक्षकों को मिलने के लिए ई-मेल से समय लेने के नियम बनाए जाने के बाद शिक्षकों में नाराजगी है। गुआक्टा ने इस निर्देश को मानने से इंकार करते हुए कुलपति से शिक्षकों से मिलने के लिए सप्ताह में कम से कम एक दिन और समय सुनिश्चित करने को कहा है।
कुलपति को लिखे पत्र में गुआक्टा अध्यक्ष डा.केडी तिवारी एवं महामंत्री डा.धीरेंद्र ङ्क्षसह का कहना है कि जिलाधिकारी से लेकर एसपी, आइजी, डीआइजी, यहां तक कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ भी मिलने आए लोगों से मुलाकात करते हैं तो आप शिक्षकों के अभिभावक होते हुए भी शिक्षकों से मिलने और उनकी समस्या सुनने में तौहीन क्यों समझते हैं?
गुआक्टा की मांग है कि शिक्षकों व पदाधिकारियों से मिलने के लिए सप्ताह में एक दिन का समय निर्धारित करें, जिससे शिक्षक आपको विभिन्न समस्याओं से अवगत करा सके। अत्यंत आवश्यक होने पर गुआक्टा कभी भी आपसे मिल सकता है, जिससे समस्या का निस्तारण हो सके।
गुआक्टा के समर्थन में आया आगरा विवि शिक्षक संघ
डा.भीमराव आंबेडकर विवि शिक्षक संघ आगरा भी गुआक्टा के समर्थन में आया गया है। संघ के अध्यक्ष डा.ओमवीर ङ्क्षसह व महामंत्री डा.भूपेंद्र कुमार चिकारा ने शिक्षकों के साथ कुलपति के रवैये को लेकर कुलाधिपति को पत्र लिखा है। साथ ही कुलपति को पद से हटाने की मांग की है।