कुशीनगर में पुलिस व पशु तस्करों में मुठभेड़, तस्कर को लगी गोली

harshita's picture

RGA न्यूज़

पडरौना में पुल‍िस व पशु तस्‍करों के बीच मुठभेड़ में एक पशु तस्‍कर घायल हो गया।

पडरौना में पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। घायल पशु तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

पडरौना, पडरौना के कसया थाना क्षेत्र में पशु तस्करों और पुलिस के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल पशु तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है। घायल पशु तस्कर गोरखपुर पुलिस का इनामी है।

तस्‍करों ने शुरू की फायर‍िंग

बीती रात लगभग साढे 12 बजे पुलिस की संयुक्त टीम कसया क्षेत्र के गांव फुलवा के समीप फोरलेन पर गश्त पर थी। इस बीच कसया की तरफ से बाइक से आए तस्करों को टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस देख तस्कर बाइक मोड़ वापस भागने लगे। पीछा कर टीम ने पशु तस्करों की घेराबंदी कर ली। खुद को पुलिस से घिरा देख तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से एक तस्कर के पैर में गोली लग गई। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हांलाकि दूसरा तस्कर भाग निकला। घायल तस्कर की पहचान खुर्शेद निवासी बसहिया थाना कोतवाली पडरौना के रूप में हुई।

पुल‍िस अध‍िकारी मौके पर पहुंचे

मुठभेड़ की खबर मिलते ही एसपी सचिंद्र पटेल, एएसपी एपी सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त पशुओं की तस्करी यूपी बिहार में करता था। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है, उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगाईं गई हैं।

गोरखपुर में पिकअप छोड़ भागे तस्‍कर

धर, गोरखपुर में पशु तस्करों को शाहपुर और गुलरिहा पुलिस ने महराजगंज रोड पर घेर लिया। फायर‍िंग कर भाग रहे तस्करों की पिकअप भटहट के पास दुकान में टकराने के बाद मिट्टी में फस गयी। जिसके बाद तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गए। पिकअप को कब्जे में लेकर शाहपुर पुलिस ने उसमें लदे चार गोवंशियों को मुक्त कराया।

एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शाहपुर थानेदार आनंद प्रकाश को सूचना मिली कि छह पशु तस्कर स्टर्नपुर चौराहापर पिकअप वाहन के साथ मौजूद हैं। थानेदार पहुंचे तो तस्कर गुलरिहा की तरफ भाग निकले। सूचना मिलने पर गुलरिहा थानेदार ने घेराबंदी की तो पुलिस टीम फायरि‍ंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीछा करना जारी रखा। गुलरिहा क्षेत्र में भटहट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गयी। दुकान से टकराने के बाद मिट्टी में फस गयी।अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप में लदे चार गोवंशियों को मुक्त कराया। पिकअप को कब्जे में लेकर तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शाहपुर पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा, तोडफ़ोड़, सरकारी कार्य में बाधा और पशु तस्करी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.