

RGA न्यूज़
इस दौरान एक बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
अगवानपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाकर नकदी सहित लाखों का सामान चोरी कर लिया। इस दौरान एक बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है
मुरादाबाद, अगवानपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाकर नकदी सहित लाखों का सामान चोरी कर लिया। इस दौरान एक बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव विशनपुर भीमाठेर में रात बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। रात बदमाशों ने भुरे खां के मकान को निशाना बनाया। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ पुराने मकान में सोए थे। नये मकान में उसकी पुत्रवधू शाहजहां व मिनकीश जहां सो रही थीं। बेटे बाहर गए हुए थे। चोरों ने मकान में रखी अलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखे 35 हजार रुपए नकद सहित सोने की चेन, सोने के कुंडल, सोने की अंगूठी, सोने का पैंडिल सहित एक जोड़ी पाजेब चोरी कर ली। उसके बाद चोरों ने इसी गांव की विधवा जमीला के घर में घुस गए। जमीला ने बताया कि वह और उसके बेटे अफजल व शरफराज मकान की छत पर सोए थे। चोर दीवार फांदकर जीने के सहारे मकान के अंदर घुसे और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 10 हजार रुपए नकद सहित सोने के कुंडल व सोने की अंगूठी चोरी कर ले गए। इसी गांव के निजामुद्दीन के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। निजामुद्दीन अपनी पत्नी कासमना के साथ आंगन में सोईं थीं। बदमाश दीवार फांदकर अंदर घुस आए और अलमारी का ताला तोड़कर सोने का टीका, सोने के कुंडल, पायल आदि चोरी कर ले गए। इस दौरान एक बदमाश गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।