RGA न्यूज़
थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसे देखकर आरोपित मौके से भाग गए।
सम्भल के गुन्नौर थाना क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों के लोग पुरानी रंजिश को लेकर आमने सामने आ गए। दोनों ओर से लाठी डंडों के साथ ईंट पत्थर चलने लगे। अचानक हुए पथराव से गांव में अफरा तफरी मच
मुरादाबाद। सम्भल के गुन्नौर थाना क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों के लोग पुरानी रंजिश को लेकर आमने सामने आ गए। दोनों ओर से लाठी डंडों के साथ ईंट पत्थर चलने लगे। अचानक हुए पथराव से गांव में अफरा तफरी मच गई। इसी बीच थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसे देखकर आरोपित मौके से भाग गए।
थाना क्षेत्र के गांव गोठना में दो पक्ष के लोग अपनी किसी पुरानी रंजिश को लेकर एक दूसरे के आमने सामने आ गए। जहां दोनों पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों के साथ पथराव शुरू कर दिया। गांव में लगभग घंटे भर तक झगड़ा होता रहा। इसी बीच किसी ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर लोग वहां से भाग गए। जबकि कुछ अपने अपने घरों में छुप गए। प्रभारी निरीक्षक अपराध रविंद्र राठी ने बताया कि दो पक्ष के 10 लोगों पर एक दूसरे पर जानलेवा हमले के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दबिश दी जा रही है।