अब चलती आटो में भी चोरी का खतरा, महिला के बैग से रुपये और गहने चोरी

harshita's picture

RGA न्यूज़ 

महिला अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ बस से रेलवे बस स्टेशन पहुंची। जहां से आटो पकड़कर बेतियाहाता जा रही थी। पुलिस को उन्होंने बताया कि आटो में उनके बगल में एक बुजुर्ग महिला और सामने युवती बैठी थी। शास्त्री चौक पर युवती उतर गयी।

गोरखपुर आटो से बेतियाहाता जा रही महिला के हैंडबैग से उचक्के ने नकदी और गहने निकाल लिए। बैग का चेन खुला देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई। कैंट पुलिस छानबीन कर रही है।

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर निवासी विरेन्द्र नाथ मिश्रा शहर में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। वह बेतियाहाता में किराये पर कमरा लेकर पत्नी और बच्‍चों के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी नीलम गांव गयी थीं। वह अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ बस से रेलवे बस स्टेशन पहुंची। जहां से आटो पकड़कर बेतियाहाता जा रही थी। पुलिस को उन्होंने बताया कि आटो में उनके बगल में एक बुजुर्ग महिला और सामने युवती बैठी थी। शास्त्री चौक पर युवती उतर गयी। बेतियाहाता पहुंचने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। आटो चालक को लेकर वह शास्त्री चौक पर पहुंची लेकिन युवती नहीं मिली। जानकारी होने पर पहुंचे वीरेंद्र नाथ मिश्रा ने कैंट थाने पहुंच तहरीर दी। उन्होंने बताया कि हैंडबैग से चोरी हुए पर्स में आठ हजार रुपये, चेन, अंगुठी एवं अन्य कागजात थे।

नकदी समेत तीन घरों से सवा दो लाख की चोरी

चौरीचौरा के रामपुर बुजुर्ग व नरायनपुर में रात चोरों ने तीन घरों से 91 हजार नकदी समेत करीब सवा दो लाख के सामान की चोरी की और फरार हो गए। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने संग्रहीत किया है। रामपुर बुजुर्ग निवासी रामजीत चौरसिया ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि रात में वह परिवार के साथ अपने नवनिर्मित मकान पर सोये थे। उन्होंने बताया कि रात करीब 12 बजे घर में कुछ गिरने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। वह बाहर की तरफ गए तो पता चला कि सूटकेश व बैग का ताला टूटा हुआ है। घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। उनके जगने की आहट पाकर चोर घर से करीब 50 हजार के जेवर व 40 हजार नकदी लेकर फरार हो गए।

इसी ग्राम पंचायत के नरायनपुर टोले में रामप्यारे यादव व बसंत प्रसाद के घर भी चोरों ने हाथ साफ किया। रामप्यारे यादव के मुताबिक रात में गर्मी के चलते स्वजन दरवाजा खोलकर सोए हुए थे, जबकि वह दूसरे कमरे में सोए हुए थे। चोर घर में घुसकर करीब 60 हजार के जेवरात, 50 हजार नगदी व एटीएम कार्ड चोरी कर ले गए। गांव में बसंत प्रसाद का मकान भी जल्द ही बना है। चोरों ने उनके घर से ही 25 हजार रुपये के जेवरात व एक हजार रुपये नकद चोरी किया है। पीडि़तों ने रात में ही घटना की सूचना चौकी पुलिस को दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने घर से कुछ नमूनों को संग्रहीत किया है। सोनबरसा चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्रा का कहना है कि घटना की तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपित जल्द पकड़े जाएंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.