सोते रहे परिवार के लोग, लाखों के गहने व नकदी उठा ले गए चोर

harshita's picture

RGA न्यूज़

गृहस्वामी ने 12 लाख से अधिक के गहने और डेढ़ लाख रुपये नकद चोरी होने की तहरीर दी है। उनके घर से चोरी गया तीन बाक्स और और एक अटैची गांव के बाहर खेत के किनारे टूटी हुई हालत में मिले हैं। उसमें रखे गहने व नकदी गायब हैं।

गोरखपुर, गोला इलाके के देईडीहा में सुरेंद्र गोस्वामी के घर से रात नकदी सहित लाखों के गहने चोरी हो गए हैं। गृहस्वामी और उनके परिवार के लोगों को सुबह सो कर उठने के बाद घटना के बारे में पता चला। फोरेंसिक टीम की मदद से गोला पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है।

गांव के बाहर मिले टूटे बाक्स व अटैची

गृहस्वामी ने 12 लाख से अधिक के गहने और डेढ़ लाख रुपये नकद चोरी होने की तहरीर दी है। उनके घर से चोरी गया तीन बाक्स और और एक अटैची गांव के बाहर खेत के किनारे टूटी हुई हालत में मिले हैं। उसमें रखे गहने व नकदी गायब हैं। बाक्स और अटैचियों में रखे कपड़ों को चोरों ने छोड़ दिया था। गृहस्वामी ने पुलिस को बताया है कि रात में परिवार के सभी लोग छत पर सो रहे थे। उन्होंने आशंका जताई है कि घर के पीछे सीढ़ी लगाकर चोर अंदर घुसे हैं। हालांकि पुलिस की छानबीन में घर के बाहर कहीं भी सीढ़ी लगाए जाने का निशान नहीं मिला है।

दरवाजा बंद होने से पहले ही चोर के घर में घुस जाने की आशंका

पुलिस वालों को शक है कि रात में घर का दरवाजा बंद होने से पहले ही चोरों का कोई साथी अंदर घुसकर कहीं छिप गया होगा। परिवार के लोगों के सो जाने के बाद उसी ने दरवाजा खोल कर दूसरे साथियों को अंदर बुलाने के बाद घटना को अंजाम दिया होगा। घटना के पीछे किसी करीबी का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है। थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

ताला तोड़कर चोरी

पिपराइच उपनगर के वार्ड संख्या पांच निवासी डा. राजू अग्रहरी के घर का ताला तोड़कर चोर 10 हजार रुपये नकदी सहित गहने व कीमती सामान उठा ले गए हैं। राजू मूलत: चेन्नई के रहने वाले हैं। 15 दिन पहले वह घर में ताला बंदकर परिवार के साथ चेन्नई चले गए थे। रात उनके घर का ताला टूटा देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.