![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/19_08_2021-antibody_news_21939613.jpg)
RGA न्यूज़
सीरो सर्वे के तहत शहर व ग्रामीण क्षेत्र से दो-दो हजार लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। उनमें कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी की जांच की जाएगी। इसके पहले दूसरी लहर के दौरान एम्स ने 108 बच्चों व किशोरों (पांच से 18 वर्ष) के नमूनों की जांच की।
एंटीबाडी की जांच में जुटा एम्स।
गोरखपुर, कोरोना की रोकथाम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की पहल तेज हो गई है। सीरो सर्वे के तहत शहर व ग्रामीण क्षेत्र से दो-दो हजार लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। उनमें कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी की जांच की जाएगी। इसके पहले दूसरी लहर के दौरान एम्स ने 108 बच्चों व किशोरों (पांच से 18 वर्ष) के नमूनों की जांच की थी। इसमें 87 बच्चों में एंटीबाडी मिली थी। इसके अलावा 25 गांवों के लोगों के नमूने लिए गए थे, उनमें से 80.6 फीसद लोगों में एंटीबाडी की पुष्टि हो चुकी है। इसकी रिपोर्ट गत जून में आई थी।
बच्चों व किशोरों के भी लिए जा रहे नमूने
एम्स की कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर ने बताया कि बड़ों के साथ शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों के भी नमूने लिए जा रहे हैं। अब तक चार हजार लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें उन लोगों के नमूने भी शामिल हैं, जिन्हें कोरोना नहीं हुआ था और वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। बच्चों के नमूने लेने के पीछे उद्देश्य यह है कि उनके लिए अभी कोई वैक्सीन आई नहीं है, इसलिए उनमें प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाना बेहद जरूरी है। साथ ही वैक्सीन लगवा चुके लोगों के नमूनों की जांच यह पता चल सकेगा कि उनमें कितनी एंटीबाडी बन रही है।
हर तीन माह पर लिए जाएंगे नमूने
केवल एंटीबाडी की जांच नहीं की जाएगी बल्कि एंटीबाडी कितने समय तक बनी रह रही है, इसकी भी जांच होगी। इसके लिए हर तीन माह पर लोगों के नमूने लिए जाएंगे। इस अध्ययन के लिए नौ माह का समय निर्धारित किया गया है।
24 घंटे में मिला एक कोरोना संक्रमित
कोरोना के कदम लगभग थम गए हैं। बुधवार को 24 घंटे में मात्र एक संक्रमित मिला, जिसे लेकर सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हो गई है। 28 जुलाई के बाद से कोई मौत न होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
सीएमओ डा.सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59384 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 58520 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। 448 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बचाव की अपील की है।