परीक्षा की तैयारियों में जुटा बोर्ड, 25 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड करनी होंगी सूचनाएं

harshita's picture

RGA न्यूज़

2022 बोर्ड अगले साल की परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। बोर्ड ने 2022 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र समय से निर्धारित करने के लिए विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं व आधारभूत सूचनाओं के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है

यूपी बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी शुरू अभी से शुरू कर दी है। 

गोरखपुर, यूपी बोर्ड ने कोरोना के कारण इस बार हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के रिजल्ट घोषित किए गए। इसी के साथ अब बोर्ड अगले साल की परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। बोर्ड ने 2022 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र समय से निर्धारित करने के लिए विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं व आधारभूत सूचनाओं के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है।

विद्यालयों की जांच के ल‍िए समिति गठित

डीआइओएस व क्षेत्रीय कार्यालय को जारी निर्देश में बोर्ड ने 25 अगस्त तक जिले के समस्त विद्यालयों का जांच समिति गठित कर भौतिक सत्यापन कराने को कहा है। सत्यापन के उपरांत सभी सूचनाएं बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, जिससे बोर्ड आगे की कार्रवाई पूरी कर सके। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि समिति द्वारा जांच प्रपत्र में उल्लिखित बिंदुओं की पूरी तरह से जांच के उपरांत ही उसे प्रपत्र में अंकित की जाए। इसकी दो प्रति तैयार की जाएगी। जिसमें जांच समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर होंगे। इसकी एक प्रति विद्यालय के प्रधानाचार्य व दूसरी प्रति डीआइओएस द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

केंद्र की दूरी पर भी रहेगी बोर्ड की नजर

वर्ष 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में विद्यालयों के मध्य दूरी पर भी बोर्ड की नजर रहेगी। बोर्ड ने कहा है कि कई बार विद्यालयों की मैपिंग व जिओ टैगिंग मोबाइल एप से विद्यालय प्रांगण से न कर अन्य स्थानों से कर दी जाती है। जिसके कारण केंद्र की दूरी बढ़ जाती है। ऐसे में इस बार विद्यालयों के मध्य दूरी के निर्धारण कर सूचना बोर्ड द्वारा तैयार कराए गए एप से समिति के समक्ष ही विद्यालय से संबंधित प्रधानाचार्य से बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट कराई जाए।

बोर्ड के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन करते हुए 25 अगस्त तक विद्यालयों का सत्यापन कराकर सभी सूचनाएं बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके लिए टीम गठित कर ली गई है

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.