![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_09_2021-child_murder_news_21984913.jpg)
RGA न्यूज़
कुशीनगर जिलेे के खड्डा क्षेत्र में 13 वर्षीय बालक की हत्या कर दी गई है। एक सितंबर की रात उसका शव गांव से थोडी दूरी पर काली मंदिर के पास मिला। पुलिस को परिवार के लोगों पर ही हत्या करने का संदेह है।
बालक की हत्या से सदमें मेंं परिवार के लोग
गोरखपुर, कुशीनगर जिले में खड्डा थाने के ग्राम मठिया बुजुर्ग में एक सितंबर की रात तेरह वर्षीय बालक की हत्या कर दी गई। बालक का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित काली मंदिर के पास ही मिला है। गले पर कसे जाने का निशान मौजूद है। इस आधार पर गला घोटकर उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर बालक के पिता को हिरासत में लिया है।
दादी की चाय की दुकान से लापता हो गया था बालक
मठिया बुजुर्ग निवासी घनश्याम जायसवाल की गांव के ही गांव के ही चौराहे पर चाय की दुकान चलाते हैं। बगल में ही उनका आवास भी है। रात साढ़े सात बजे उनका 13 वर्षीय पुत्र रोहित दुकान पर आया। अंडा खाने व चाय पीने के बाद सड़क की दूसरी तरफ स्थित अपनी दादी रमावती की चाय की दुकान पर चला गया। दादी बाजार में सामान लेने गई थीं। वापस लौटीं तो पोता दुकान पर नहीं मिला। खोजबीन शुरू की गई तो बगल के ही काली मंदिर के समीप उसका शव मिला।
पिता पर ही हत्या का संदेह
गले पर काला निशान बना हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई होगी। पुलिस को संदेह है कि स्वजन ने ही किसी बात को लेकर उसको मार डाला है। पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष आरके यादव ने कहा कि जांच की जा रही है। पिता से भी पूछताछ की जा रही है। सीओ शिवाजी सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया तो हत्या का ही मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। शीघ्र घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।