कोरोनारोधी वैक्सीन की मिली 89 हजार डोज, चलेगा टीकाकरण का मेगा अभियान

harshita's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को कोरोनारोधी वैक्‍सीन की 89300 डोज मिली है। विभाग के पास 13 हजार डोज पहले से मौजूद है। छह सितंबर को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने टीकाकरण का महाअभियान चलाने का फैसला लिया है। 184 बूथों पर टीकाकरण की व्‍यवस्‍था की गई है।

कोरोनारोधी वैक्‍सीन की मिली 89 हजार डोज। 

गोरखपुर ,जिले में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है लेकिन अभी तक लगभग आधी संख्या में ही लोगों को टीका लगाया जा सका। इसे देखते हुए सोमवार को मेगा अभियान चलाया जाएगा। पांच सितंबर को सुबह स्वास्थ्य विभग के 89300 डोज मिल गई है। 13 हजार डोज विभाग के पास पहले से मौजूद है। अभी तक लगभग 19 लाख 66 हजार लोगों को टीका लगाया गया है।

कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से बढा था संक्रमण

पहली लहर से निपटने के बाद आम जन आश्वस्त हो गया था कि अब कोरोना विदा हो गया। लेकिन अचानक दूसरी लहर के आ जाने और बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने और माैत हो जाने से दशहत का माहौल पैदा हो या था। आक्सीजन की कमी भी सामने आई। संक्रमितों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ी की अस्पतालों में बेड फुल हो गए थे। अब पुन: कोरोना जिले से विदा होता नजर आ रहा है लेकिन इसे लेकर शासन व स्वास्थ्य विभाग आश्वस्त नहीं है कि पुन: कोराेना लौट नहीं सकता है।

कोरोना को हराने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कसी कमर

इसलिए चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का प्रयास शुरू हो चुका है। ताकि कोरोना लौटे तो बड़ी संख्या में लोगों को टीका सुरक्षित कर दे और वे गंभीर रूप से बीमार न पड़ें। इसके अलावा अस्पतालों में बेड व आइसीयू की संख्या बढ़ाई जा रही है। आक्सीजन प्लांट भी बड़े पैमाने पर लगाए गए हैं, ताकि इस बार आक्सीजन की कमी न पड़ने पाए।

184 बूथों पर चल रहा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि सोमवार को अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभिभयान चलाया जाएगा। 184 से अधिक बूथों पर टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके। अभी 1.20 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहली डोज तो लगवा ली है, दूसरी डोज का उनका समय भी पूरा हो गया है लेकिन उन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। ऐसे लोगों को भी दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.