![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: दिल्ली
दिल्ली इराक में मारे गए 39 भारतीयों के मामले में कांग्रेस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी। कांग्रेस ने कहा कि इराक मामले में हमारे सूत्रों की जानकारी सही निकली। सरकार की जानकारी और सोर्स गलत साबित हुए। सुषमा मामले को 4 साल तक डीप फ्रीजर में रखकर बैठी रहीं। हम लगातार मामले को सदन में उठाते रहे, लेकिन वे भारतीयों के इराक में जिंदा होने की बात दोहराती रहीं। बता दें कि विदेश मंत्री ने 20 मार्च को राज्यसभा को जानकारी दी थी कि मोसुल से 2014 में अगवा हुए 39 भारतीय नागरिकों को आईएसआईएस ने मार दिया। कांग्रेस के हंगामा की वजह से वे लोकसभा में जानकारी नहीं दे पाई थीं।
कांग्रेस के प्रताप बजवा, शमशेर सिंह डुल्लो और अंबिका सोनी ने कहा- "हम इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज एकत्रित करने के बाद राज्यसभा में सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे। विदेश मंत्री ने सदन के साथ देश को गुमराह किया है।"
- "सरकार ने मारे गए लोगों के परिवारों को भी धोखे में रखा। हमें जानकारी मिली है कि सभी भारतीयों कम से कम एक साल पहले ही मार दिया गया। लेकिन सरकार मामले को लेकर कभी गंभीर नहीं रही।"
भावनाओं से खिलवाड़ किया सरकार ने
- सांसद प्रताप बजवा ने कहा, "अाज हरजीत मसीह का दावा सही साबित हो गया। मैं सुषमा स्वराज से पूछना चाहता हूं कि आपके सूत्र (सोर्स) क्या हैं। पूरा देश जानना चाहता है कि इन परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ क्यों किया गया।"
- "हम मोदीजी और सुषमाजी से कहना चाहते हैं कि अभी तक मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे का एलान तक नहीं किया गया है। हमारी मांग है कि मारे गए लोगों के परिवारों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और उन सभी के परिवारों को एक सरकारी नौकरी दी जाए।''