देवरिया में आफत की बारिश, शहर से लेकर देहात तक पानी ही पानी, सडकें हुई जलमग्‍न

harshita's picture

RGA न्यूज़

लगातार दो दिन से ही बारिश से देवरिया जिले में तबाही आ गई है। शहर से लेकर गांव तक हर तरफ पानी-पानी ही नजर आ रहा है। घरों में और सरकारी कार्यालयों में पानी घुस गया है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

देवरिया में आफत की बारिश। 

गोरखपुर, देवरिया जिले में दो दिन से लगातार बारिश आफत बन गई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। शहर के अधिकतर मोहल्लों की सड़कें पानी में डूबी रहीं। घरों के अलावा सरकारी कार्यालयों व आवासों में पानी घुस गया है। बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे थे। कई गांवों में मकान व दीवार ध्वस्त होने से जानमाल के नुकसान की खबर है। शहर में जनप्रतिनिधि व अधिकारी जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त कराने में लगे थे। बारिश के चलते अधिकतर लोग घरों में कैद रहे।

शहर में घरों और कार्यालयों में घुसा पानी

मूसलधार बारिश से जिले में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते शहर के राघवनगर, न्यू कालोनी, रामगुलाम टोला, उमानगर, देवरिया खास, भुजौली कालोनी, ङ्क्षसधी मिल, गायत्रीपुरम, गरूलपार, साकेनगर, खरजरवा, नाथनगर, भटवलिया, रामनाथ देवरिया, कैलाशपुरी, आंबेडकर नगर, चकियवां आदि जगहों पर पानी जमा होने से नागरिकों का दुश्वारियां बढ़ गई। पुलिस लाइंस स्थित अधिकारियों के सरकारी आवास, एसपी आवास, पुलिस लाइंस, स्टेडियम के भीतर व बाहर सड़क पर पानी भरा था।

जिला अस्‍पताल जाने वाली सडक हुई जलमग्‍न

जिला अस्पताल जाने वाली सड़क पानी में डूब गई थी। राघव नगर से हनुमान मंदिर जाने वाली व शहीद गेट से रामनाथ देवरिया, डीएम आवास के पीछे से राघव नगर जाने वाली सड़क पानी में डूब गई। कलेक्ट्रेट, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला अस्पताल, पोस्टमार्टम हाउस, बीएसए कार्यालय समेत कई सरकारी कार्यालय परिसर में जलभराव बना रहा। शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ले में ब्रह्म बाबा के सामने वाली गली में बरसात का पानी भर गया है। विधायक डा.सत्यप्रकाश मणि, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने शहर का जायजा लिया और कर्मचारियों व जेसीबी लगाकर नाले व नालियों को साफ कराया।

मलबे में दबने से युवक घायल

बघौचघाट थाना क्षेत्र के आनंद नगर में मिट्टी की दीवार शनिवार की सुबह गिर गई। मलबे में लखीचंद प्रसाद पुत्र भज्जू मुसहर दब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

धान व गन्ने की फसल बारिश से हो रही बर्बाद

लगातार हो रही बारिश के चलते किसान भी अब परेशान हैं। धान की खड़ी फसल बारिश व हवा के चलते खेत में गिरने से बर्बाद हो गई है। गन्ने की फसल की भी यही स्थिति है।

विद्यालयों में भरा पानी, ठप होगी पढ़ाई

शहर के रामनाथ देवरिया, भटवलिया, राम गुलाम टोला, राघव नगर, बीआरसी परिसर स्थित विद्यालय परिसर में पानी भर गया है। इसके अलावा रुद्रपुर, भटनी, बरहज, भाटपाररानी, भागलपुर आदि ब्लाकों के परिषदीय विद्यालयों में पानी जमा है।

सलेमपुर की सड़कों पर बह रहा पानी, बढ़ी मुसीबत

उपनगर की कई सड़कें बारिश के पानी से डूब गई हैं। जिसके चलते मुसीबत बढ़ गई है। वहीं दो दिन से ठेला-खोमचा वालों की रोजी-रोटी छीन गई है। शनिवार को तेज बारिश व हवा के चलते अपनी दुकान नहीं लगा सके। मुख्य मार्ग की दोनों पटरियों पर पानी लग गया था। सेंट जेवियर्स रोड, पिपरा नाजिर, भरौली, पिपरा मोहन को जाने वाली सड़क पर भी पानी बह रहा था। तहसील परिसर, ब्लाक परिसर, कोतवाली आवास में भी पानी भर गया। जिसके चलते कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर उपकेंद्र में पानी लगने के चलते कुछ देर तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.