![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_10_2021-scholarship%2C%2C%2C%2C1_22075207_0.jpg)
RGA न्यूज़
कालेज की प्राचार्या डा ताबिंदा रिजवी ने बताया कि कालेज में छात्रवृत्ति फार्म भरने शुरू हो गए है और उनके भरने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से छात्रवृत्ति आवेदन कर फार्म कालेज में जमा करने के लिए कहा है।
फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है।
मुरादाबाद। सम्भल के सिरसी में सितारा बन्नो मेमोरियल पीजी कालेज में बीए, एमए, बीटीसी के छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति आवेदन शुरु हो चुके हैं। कालेज की प्राचार्या डा ताबिंदा रिजवी ने बताया कि कालेज में छात्रवृत्ति फार्म भरने शुरू हो गए है और उनके भरने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से छात्रवृत्ति आवेदन कर फार्म कालेज में जमा करने के लिए कहा है। साथ ही किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर कालेज में संपर्क करने के लिए कहा है।