कुश्ती में दांव आजमाएंगे प्रदेश भर के आठ सौ पहलवान, गोरखपुर में होगी सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप

harshita's picture

RGA न्यूज़

उप्र प्रदेश सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन मुरारी इंटर कालेज सहजनवां में 29 से 31 अक्टूबर तक होगा। भारतीय युवक संघ व जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस चैंपियनशिप में विभिन्न भार वर्ग में प्रदेश भर के 800 पहलवान दांव आजमाएंगे।

गोरखपुर में 29 से 31 अक्टूबर तक सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन क‍िया गया है। 

गोरखपुर, शहीद रवींद्र स‍िंह व भारत भीम जनार्दन स‍िंह की स्मृति में उप्र प्रदेश सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन मुरारी इंटर कालेज सहजनवां में 29 से 31 अक्टूबर तक होगा। भारतीय युवक संघ व जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस चैंपियनशिप में विभिन्न भार वर्ग में प्रदेश भर के 800 पहलवान दांव आजमाएंगे।

भारतीय युवक संघ व जिला कुश्ती संघ होंगे आयोजक

प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर रविवार को भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव आदित्य प्रताप ङ्क्षसह आगू के बेतियाहाता स्थित आवास पर वरिष्ठ खिलाडिय़ों की बैठक हुई। जिसमें जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश स‍िंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर विगत वर्षों की भांति कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। खिलाडिय़ों के रहने खाने-पीने की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से की जाएगी। हाकी यूपी के उपाध्यक्ष धीरज ङ्क्षसह हरीश ने बताया कि पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन में होगी। जबकि महिला वर्ग की कुश्ती फ्री स्टाइल में होगी। भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों का वजन 28 अक्तूबर को दो बजे मुरारी इंटर कालेज में किया जाएगा। बैठक में कुश्ती सचिव माया शंकर शुक्ल, रणंजय स‍िंह, श्रवण स‍िंह, जनार्दन यादव, भाजपा महानगर मंत्री रणविजय शाही, पूर्व पार्षद मनीष स‍िंह, पुरन स‍िंह, सतीश स‍िंह, राम प्रकाश स‍िंह राजा तथा छोटू आदि मौजूद रहे।

इन भार वर्गों में होगी जोर आजमाइश

फ्री स्टाइल पुरुष वजन - 57,61,65,70,74,79,86,92,97 एवं 125 किलो ग्राम में

फ्री स्टाइल महिला वजन 50,53,55,57,59,62,65,68,72 एवं 77 किलोग्राम

ग्रीको रोमन में 50,60,63,67,72,77,83,87,97 एवं 130 किलो में

हाकी को बढ़ावा मिले तो निकलेंगे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

पूर्वांचल में हाकी के कोच तो हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने से चूक जाते हैं। सरकार को खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाए जाने की जरूरत है। यहां के हाकी खिलाडिय़ों के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसका शीघ्र निर्माण होना चाहिए। हाकी देश का राष्ट्रीय खेल है। ऐसे में इसे अन्य खेलों की तरह बढ़ावा मिलना चाहिए। जिससे यहां से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल सकें। निश्शुल्क शिविर में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े प्रशिक्षकों को बुलाकर प्रशिक्षण दिलाया जाना चाहिए, जिससे खिलाड़ी उनसे हाकी के गुर सीख सकें। खिलाडिय़ों को निखारने के लिए अंतर जिला व अंतर मंडलीय प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए। जिससे यहां से भी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेधा का लोहा मनवा सकें। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.