कांग्रेस के पास कार्यालय का क‍िराया देने काेे भी रुपये नहीं, जिलाध्यक्ष के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

पार्टी कार्यालय का किराया न जमा करने पर गोरखपुर में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के विरुद्ध राजघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्यालय पर 3.90 लाख रुपये किराया बकाया है। कांग्रेस कार्यालय का क‍िराया व‍िवाद बीते कई माह से चर्चा का व‍िषय बना हुआ है।

गोरखपुर में कांग्रेस ज‍िलाध्‍यक्ष पर मुकदमा दर्ज हुआ है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर,। ट्रांसपोर्टनगर स्थित कार्यालय का किराया न जमा करने पर कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के विरुद्ध राजघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्यालय पर 3.90 लाख रुपये किराया बकाया है। 31 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की तारामंडल क्षेत्र के चंपा देवी पार्क में हुई रैली के अगले दिन मकान मालिक ने जिला कार्यालय पर ताला लगा दिया था। कांग्रेस कार्यालय का क‍िराया व‍िवाद बीते कई माह से चर्चा का व‍िषय बना हुआ है

ट्रांसपोर्टनगर में खुला था जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय

कैंट थाना क्षेत्र के कालेपुर पड़हा पैडलेगंज निवासी राजमन राय ने राजघाट पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 25 अक्टूबर 2019 को कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान और उनके साथ आए तीन-चार पदाधिकारियों ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित उनके मकान में कार्यालय खोलने के लिए जगह देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले भी यहां कार्यालय था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। इसके बाद 15 हजार रुपये प्रति माह किराया तय हुआ

अमानत में खयानत का दर्ज हुआ मुकदमा

गारंटी के तौर पर निर्मला पासवान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से बात भी कराई थी। राजमन राय का कहना है कि तबसे जब भी निर्मला पासवान से किराया देने को कहा जाता तो वह तीन से छह महीने का समय मांगती रहीं। राजघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया

जेल बाईपास रोड के पास खुला जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय

ट्रांसपोर्टनगर में किराये को लेकर चल रहे विवाद के बीच जिला कांग्रेस कमेटी ने जेल बाईपास रोड के पास एक मकान में कार्यालय खोला। रविवार को कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। साथ ही दो जनवरी को महिला मैराथन रेस लड़की हूं लड़ सकती हूं की सफलता की रणनीति बनाई गई। इस दौरान प्रदेश सचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र, जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, महेंद्र मिश्र, धर्मराज चौहान, विवेक सिंह, संजय जायसवाल, अवधेश मणि त्रिपाठी, सत्येंद्र निषाद, आकाश मिश्र, सच्चिदानंद तिवारी, जीतबंधन, रंभू पासवान, धनंजय सिंह आदि मौजू

कांग्रेस के सदस्यता अभियान में जुड़े लोग

कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चला। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मनरेगा के पूर्व चेयरमैन राकेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। राकेश राम ने कहा कि हर नागरिक सरकार की नीतियों से दुखी है। प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह सैथवार ने कहा कि पूरे प्रदेश में लोग उत्साह के साथ कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। इस दौरान संजय तिवारी, आजाद बहादुर सिंह, राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.