सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में किया विश्‍वस्‍तरीय वाटर स्पोर्ट्स काम्‍प्‍लेक्‍स का लोकार्पण

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 दिसंबर को सुबह नौकायन क्षेत्र में 45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का फीता काटकर एवं फलक अनावरण कर लोकार्पण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री के कहने पर कालीबाड़ी के महंत ने नारियल तोड़ा।

वाटर स्‍पोर्ट्स कांपलेक्‍स का उद्घाटन से पहले पूजा करते सीएम योगी आदित्‍यनाथ

गोरखपुर, योगी आदित्यनाथ ने 30 दिसंबर को सुबह नौकायन क्षेत्र में 45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का फीता काटकर एवं फलक अनावरण कर लोकार्पण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री के कहने पर कालीबाड़ी के महंत ने नारियल तोड़ा। उद्घाटन के माैके पर बड़ी संख्‍या में लोग तथा स्‍थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

उद्घाटन के बाद सीएम ने काम्‍प्‍लेक्‍स भवन का किया निरीक्षण

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने काम्प्लेक्स भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां से संचालित होने वाली वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। भवन के हाल में एक प्रदर्शनी लगाई गई थी। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र मिश्र ने उन्हें वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री भवन के प्रथम तल पर भी गए।

सीएम ने रामगढ़ ताल का भ्रमण भी किया

वहां से निकलकर भवन से ताल तक जाने वाले अंडरपास से होते हुए मुख्यमंत्री रामगढ़ ताल के प्लेटफार्म पर पहुंचे। वहां से हरी झंडी दिखाकर नौका प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नाव पर सवार होकर रामगढ़ ताल का भ्रमण किया। करीब पांच मिनट ताल में भ्रमण करने के बाद वह फिर वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के पास आए और 2हैं से महंत दिग्विजय नाथ पार्क के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सांसद रविकिशन, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे

वाटर स्पोर्ट्स कांपलेक्‍स में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण

वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में जल से जुड़े खेलों का अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिल सकेगा। इसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं व खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया। इसके परिसर में खिलाड़ियों व प्रशिक्षुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था है। काम्प्लेक्स से होकर एक अंडर पास सीधे 1700 एकड़ में फैले रामगढ़ताल तक जाता है। अब ताल में नौका प्रतियोगिता, कयाकिंग जैसे खेल हो सकेंगे। इसके साथ ही स्कीइंग, वाटर बाइकिंग आदि के रोमांच का आनंद भी उठाया जा सकेगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.