![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_12_2021-corona_vaccine_22341195_132358414.jpg)
Rga न्यूज़
गोरखपुर में एक लाख नागरिकों को कोरोनारोधी जायकोव कैडिला की जायकोव डी लगाई जाएगी। शासन ने तीन लाख एक हजार 820 डोज जिले के लिए निर्धारित की है। 28-28 दिन के अंतराल पर एक व्यक्ति को तीन डोज लगाई जाएगी।
गोरखपुर में एक लाख लोगों को कोरोनारोधी जायकोव कैडिला वैक्सीन लगाई जाएगी।
गोरखपुर, गोरखपुर जिले में भी एक लाख नागरिकों को कोरोनारोधी जायकोव कैडिला की जायकोव डी लगाई जाएगी। शासन ने तीन लाख एक हजार 820 डोज जिले के लिए निर्धारित की है। 28-28 दिन के अंतराल पर एक व्यक्ति को तीन डोज लगाई जाएगी। खास बात यह है कि दवा की 0.2 मिलीलीटर की एक डोज दोनों बांह में (0.1-0.1 मिलीलीटर) लगाई जाएगी। डोज लगाने के लिए विशेष निडिल फ्री एप्लिकेटर मंगाया जा रहा है। इससे बिना दर्द जायकोव डी की डोज लग जाएगा
जिले में वर्तमान में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। शासन ने तीसरी वैक्सीन के रूप में जायकोव डी को मंजूरी दी है। सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जायकोव डी का डोज लगाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। डोज निर्धारित की जा चुकी है। जैसे ही जायकोव डी उपलब्ध होगी, इसे लगाया जाना शुरू कर दिया जाएगा।
17.68 लाख को लगी दोनों डोज
जिले में 17 लाख 68 हजार 147 नागरिकों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। अब तक 26 लाख 79 हजार 753 नागरिकों ने एक डोज लगाई है। सीएमओ ने कहा कि घर-घर स्वास्थ्यकर्मियों को भेजकर लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बच्चों का पंजीकरण एक जनवरी से
गोरखपुर में तीन लाख 11 हजार 465 बच्चे 15-18 वर्ष की उम्र के हैं। इन बच्चों को तीन जनवरी से कोरोनारोधी टीका कोवैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी। एक जनवरी से टीका लगाने के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए अलग बूथ बनाए जाएंगे। एक जनवरी 2007 के पहले जिनका जन्म हुआ होगा उन्हीं को टीके लगाए जाएंगे। जिनके पास आधारकार्ड नहीं होगा उनके स्कूल का प्रमाण पत्र दिखाना होगी
89 हजार 911 वृद्ध चिह्नित
कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए जिले में 89 हजार 911 वृद्धों को चिह्नित किया गया है। इनको कई तरह की बीमारियां हैं। इन्हें टीका लगाने की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। इसके अलावा 33 हजार 285 स्वास्थ्यर्मियों और 30 हजार 183 फ्रंटलाइन वर्करों को 10 जनवरी से टीका लगाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 159 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) बनाई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 89 और शहरी क्षेत्रों में 70 टीमें शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 3739 और शहर में 318 आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही 125 आशा संगिनी भी सहयोग कर रही हैं। 103 डाक्टरों और 168 कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) की भी ड्यूटी लगाई गई है।