पहले बाबा औघड़नाथ मंदिर फिर शहीद स्मारक,मेरठ में आज ऐसा रहेगा पीएम मोदी का दौरा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

PM Modi Visits Meerut मेरठ प्रशासन को देर रात मिला मुख्यमंत्री का संशोधित कार्यक्रम। प्रधानमंत्री के बदले कार्यक्रम की तैयारियों में देर रात तक जुटे रहे अफसर। सीएम योगी गाजियाबाद से हेलीकाप्टर से चलेंगे और 9.50 बजे पुलिस लाइन उ

मेरठ के पुलिस लाइन उतरेंगे योगी, रहेंगे मोदी के साथ-साथ।

मेरठ,। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मेरठ आएंगे। यहां पर पीएम मोदी सबसे पहले औघडऩाथ मंदिर और वहां से शहीद स्मारक जाएंगे। सीएम योगी उनके साथ-साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम देर रात जिला प्रशासन को मिला। कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री राजकीय वायुयान से लखनऊ से चलकर सुबह 9.25 बजे हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से चलेंगे और 9.50 बजे पुलिस लाइन उतरेंगे। यहां से कार से आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे

ऐसा रहेगा दौरा

10.50 बजे वहां से प्रधानमंत्री के साथ सड़क मार्ग से पहले औघडऩाथ मंदिर और वहां से शहीद स्मारक जाएंगे। अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि और स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय के निरीक्षण के बाद 12.25 बजे वापस आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री के साथ हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल सलावा जाएंगे। दोपहर 2.45 बजे प्रधानमंत्री को विदा करेंगे और फिर अपने हेलीकाप्टर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मिनट टू मिनट

सुबह 11.00 बजे सफदरजंग एयरपोर्ट दिल्ली से एमआइ 17 हेलीकाप्टर से रवानगी।

सुबह 11.30 बजे मेरठ में आर्मी हेलीपैड पर आगमन।

11.50 बजे शहीद स्मारक पर आगमन कार द्वारा

12.10 बजे औघडऩाथ मंदिर के लिए प्रस्थान

12.15 से 12.25 तक औघडऩाथ मंदिर में दर्शन

12.35 बजे आर्मी हेलीपैड पर

1.00 बजे दोपहर खतौली हेलीपैड पर आगमन

1.00 बजे से 2.30 बजे तक खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम

2.40 बजे दोपहर खतौली हेलीपैड पर आगमन

2.45 बजे खतौली हेलीपैड से सफदरजंग एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान

प्रधानमंत्री के बदले कार्यक्रम के लिए देर रात तक चली तैयारियां

मेरठ : शनिवार दोपहर में प्रधानमंत्री का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया। बदले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को शहर में औघडऩाथ मंदिर और शहीद स्मारक में जाना है। नए कार्यक्रम से जिला प्रशासन और अफसरों में खलबली मच गई। आनन फानन में जिलाधिकारी के बालाजी ने एडीएम सिटी कार्यालय में अफसरों की बैठक बुलाई। दोनों स्थानों पर अफसरों की ड्यूटी लगाई तथा जिम्मेदारी निर्धारित की। सुरक्षा का खाका खींचा और ड्यूटी में आसपास के कई जनपदों के अफसरों को भी शामिल किया। वहीं कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह भी देर रात तक अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक करके निर्देश देते रहे। देर रात जिलाधिकारी और कमिश्नर दोनों एक बार फिर से कार्यक्रम स्थल सलावा गांव पहुंचे और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.