RGAन्यूज़
सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि नए साल में मरीजों को पहले से अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट देखते हुए स्वास्थ्य विभाग 2022 में टेलीमेडिसिन की सुविधा
जो निजी डाक्टर टेलिमेडिसिन सुविधा देना चाहेंगे उनके नाम भी सूची में शामिल कर दिए जाएंगे।
मुरादाबाद,। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट के साथ ही नया साल शुरू हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का संकल्प है कि सभी जन समुदाय को इलाज में परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। जिला अस्पताल में 1000 लीटर, महिला अस्पताल में 500 लीटर, मूंढापांडे, शरीफ नगर, ठाकुरद्वारा, कुंदरकी में 350 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन के साथ ही सभी जगह आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है।
सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि नए साल में मरीजों को पहले से अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट देखते हुए स्वास्थ्य विभाग 2022 में टेलीमेडिसिन की सुविधा बढ़ाएगा। इसके लिए सभी डाक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं। सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही लोगों को घर बैठे ही इलाज की सुविधा मिलेगी। वह फोन पर ही उपचार करा सकेंगे। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होगा। इसमें सरकारी डाक्टरों के साथ जो निजी डाक्टर टेलिमेडिसिन सुविधा देना चाहेंगे उनके नाम भी सूची में शामिल कर दिए जाएंगे।
नए साल में रतनपुर कलां को अस्पताल की सौगात : जिला मुख्यालय से 15 और पाकबड़ा से पांच किलोमीटर के फासले पर स्थित रतनपुर कलां की आबादी तकरीबन 40 हजार है। यहां के लोगों को पाकबड़ा या फिर जिला अस्पताल उपचार के लिए आना पड़ता था। लेकिन, नए साल में रतनपुर कलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित कर दिया जाएगा। बिल्डिंग तैयार हो चुकी है। बस मैन पावर और उपकरणों को पूरा करने के बाद व्यवस्था शुरू हो जाएगी। वहीं कुंदनपुर ढक्का में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित
2022 में कुष्ठ सेवाएं होंगी बेहतर : कुष्ठ रोगियों को मुरादाबाद मंडल मुख्यालय पर उपचार मिलना शुरू हो चुका है। 2022 में इसे और भी बेहतर बनाया जाएगा। केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय में कुष्ठ रोगियों की सुविधा के लिए इंतजाम किए जाएंगे। जिससे वह दिल्ली और दूसरे शहरों के बजाय यहां उपचार करा सकें। इसके लिए कुष्ठ रोग विभाग की टीम ने काम पूरा कर लिया है। प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा कुष्ठ रोग की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे