यद‍ि आपने ली है कोरोना वैक्‍सीन की दोनो डोज तो न हों परेशान, बस बरतें यह सावधानी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

कोरोनारोधी टीका ओमिक्रोन पर भी प्रभावी होगा खासकर कोवैक्सीन। क्योंकि वायरस ने केवल अपनी ऊपर सतह में बदलाव किया है और कोवैक्सीन में पूरा वायरस निष्क्रिय अवस्था में है। इसके अलावा कोरोना की दोनो डोज लेने वालों पर कोरोना संक्रमण का कम असर हो 

 यद‍ि आपने ली है कोरोना वैक्‍सीन की दोनो डोज तो न हों परेशान, बस बरतें यह सावधानीकोरोना वायरस की दोनो डोज लेने वाले लोगों पर कोरोना संक्रमण का कम असर हो रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर,। 25 दिसंबर के बाद से गुरुवार तक जिले में 148 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 91 लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क कर चुकी है। इनमें से चार लोगों को छोड़कर सभी को कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लग चुकी है। इसलिए उन्हें यह वायरस बीमार नहीं कर पाया। केवल तीन लोगों में हल्के लक्षण नजर आए हैं। एक महिला को सीने में दर्द की शिकायत होने पर गुरुवार को उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। 25 दिसंबर को संक्रमित हुए एक व्यक्ति ने कोरोना को मात दे दी है। शेष हाेम आइसोलेशन में हैं। कोरोना वैक्‍सीन की दोनो डोज लेने वाले लोग बस थोड़ी सी सावधानी बरत कर तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं

केवल तीन लोगों में हल्के लक्षण, एक महिला को सीने में दर्द, कराई गईं भ

इस बार कोरोना संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है लेकिन लोग बीमार नहीं हो रहे हैं। 91 संक्रमितों में एक तीन व एक आठ साल का बच्चा है। 17 साल के दो युवा हैं। केवल उन्हें ही टीका नहीं लग पाया है। खूनीपुर निवासी एक संक्रमित महिला को गुरुवार को सीने में दर्द की दिक्कत हुई। हालांकि उन्हें अन्य कोई लक्षण नहीं हैं। उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 10 नंबर बोरिंग निवासी एक महिला को बुखार व मेडिकल कालेज परिसर निवासी एक व्यक्ति को खांसी व बलगम की शिकायत है। उनका घर पर ही उपचार हो रहा है। शेष ने स्वयं को सामान्य बताया है। गुरुवार को मिले 57 संक्रमितों से स्वास्थ्य विभाग की संपर्क नहीं कर पाई है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.