बड़ों से मिल रहा बच्‍चों को संक्रमण, 12 दिन में 25 से अधिक बच्‍चे हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Coronavirus infection in children गोरखपुर में बच्‍चों को उनके पर‍िवार के बड़े लोगों से संक्रमण मिल रहा है। ऐसा कई केसों में सामने आया है। यहां 12 दिनों में 25 से अधिक बच्‍चे संक्रमित हो चुके हैं। सभी स्वस्थ्य हैं और हल्के लक्षण ही दिख 

गोरखपुर में बच्‍चों में उनके पर‍िवार के बड़े लोगों से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वी

। गोरखपुर बच्‍चों को उनके स्वजन से संक्रमण मिल रहा है। कोतवाली क्षेत्र में संयुक्त परिवार में रहने वाली महिला को तीन दिन पहले सर्दी, बदन दर्द के साथ बुखार हुआ। दवा खाने पर भी ठीक नहीं हुआ तो स्वजन डाक्टर के पास ले गए। डाक्टर की सलाह पर महिला की कोरोना की जांच कराई गई तो वह संक्रमित मिली। इसके बाद उसके चार वर्षीय बच्‍चे की जांच कराई गई तो वह भी संक्रमित मिला। हालांकि परिवार के अन्य सभी सदस्य्

स्वजन का कहना है कि बच्‍चा मां के पास हमेशा रहता है, इसलिए वह भी चपेट में आया। उसे सर्दी और हल्का बुखार है। डाक्टर ने उसे सामान्य दवाएं दी हैं। देखा जाए तो 12 दिनों में 25 से अधिक बच्‍चे संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि सभी स्वस्थ्य हैं और हल्के लक्षण ही दिख रहे हैं।

बड़ों से बच्‍चों को संक्रमण जरूर मिल रहा है, लेकिन दो-तीन दिन में ही बच्‍चे ठीक भी हो जा रहे हैं। 12 वर्ष की उम्र से कम के बच्‍‍चों को कोई दिक्कत नहीं होगी। - डा. केपी कुशवाहा, पूर्व प्रधानाचार्य, बाबा राघवदास मेडिकल कालेज

बच्‍चों में सर्दी, खांसी, गले में खराश वाले लक्षण मिल रहे हैं, लेकिन घबराने जैसा कुछ नहीं है। शहर में ज्यादातर ब'चे बाहर नहीं खेल पाते, ऐसे बच्‍चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन डी और जिंक का सिरप दिया जाए तो ज्यादा अच्‍छा रहेगा। - डा. दिनेश चंद्रा, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ।

बच्‍चों को ठंड न लगने दें। घर का ही बना खाना खिलाएं। यदि बच्‍चा पिज्जा-बर्गर खाने की जिद कर रहा है तो इसे घर पर ही बनाएं। होम्योपैथी में बच्‍चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की कई दवाएं हैं। छह दवाओं का एक मिश्रण कोरोना के वर्तमान वैरिएंट से बचाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.